Bihar Politics: नित्यानंद राय ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, क्या RJD करेगी बर्दाशत?
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद सिर्फ अपने परिवार के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और सनातन के विरोध में बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अब जंगलराज की वापसी नहीं होगी और एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Political News Today: कुंभ पर दिए लालू के बयान पर अब दिग्गज बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव के परिवार के बारे में बोलकर सीधे दिल पर चोट दे दिया।
नित्यानंद राय ने कहा कि महाकुंभ और अयोध्या में श्रीराम मंदिर का विरोध करने वाले, मुगलकाल में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में हुए अत्याचार के बाद भी यहां और काशी-विश्वनाथ मंदिर के विरोध में बोलने से नहीं चूकने वाले लालू प्रसाद सिर्फ अपने परिवार के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।
परिवार की सत्ता और उन्नति के लिए लालू प्रसाद सनातन के विरोध में बात करते हैं। इन सबके बावजूद बिहार में अब जंगलराज की वापसी नहीं होगी। यहां एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।
आरजेडी ने बिहार में फूट डालो और राज करो की तर्ज पर काम किया
गृह राज्यमंत्री ने कहा, राजद ने बिहार में फूट डालो और राज करो की तर्ज पर काम किया। कांग्रेस भी इसमें साझीदार रही। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जबसे एनडीए की सरकार बनी, बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ा। भय का वातावरण समाप्त हुआ तो बंद हो चुके उद्योग धंधे चालू हो रहे हैं। इसके बाद केंद्र में मोदी की सरकार आई तो बिहार के लिए विशेष मदद मिली।
औसतन प्रत्येक जिले को एक हजार करोड़ रुपये मुद्रा लोन के रूप में मिले। इससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। आधारभूत संरचना पर काम हुआ। रेल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी क्षेत्र में बिहार में काम हुआ। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए पिछले बजट में 11 हजार करोड़ से अधिक का प्रविधान हुआ।
कोसी बांध परियोजना, पुनौराधाम का विकास के लिए केंद्र की मदद मिल रही। पीएम मोदी ने जो वादे किए वह पूरे हो रहे हैं। बिहार के साथ देश भी मजबूत हो रहा है। आजादी की सौवीं वर्षगांठ पर वर्ष 2047 में हम विकसित राष्ट्र होंगे। प्रति व्यक्ति आय विकसित देश के स्तर पर होगा। इस दिशा में पीएम काम कर रहे हैं।
जबरदस्ती मतांतरण पर होगी कार्रवाई
गृह राज्यमंत्री ने कहा, किसी भी तरह का लोभ-लालच देकर या जबरदस्ती मतांतरण अपराध है। इसकी सूचना पर कार्रवाई हो रही है, आगे भी होगी। उन्होंने कहा एजेंसी इसपर काम करती है। वहीं इस तरह की सूचना मिलती है तो उसकी शिकायत करें, कार्रवाई होगी।
प्रेस वार्ता में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पश्चिमी हरिमोहन चौधरी, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, जिला मंत्री धनंजय झा, केंद्रीय मंत्री पीआरओ आशीष श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव, अबोध साह, मीडिया प्रभारी साकेत शुभम, रवि रंजन शुक्ला, आदित्य कश्यप आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।