Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit: सीमांचल में फिर तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी, 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे पीएम मोदी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    सीमांचल में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। राहुल गांधी के दौरे के बाद 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं। पूर्णिया से हवाई सेवा और पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है जिससे लोगों में उत्साह है। एनडीए के लिए यह दौरा विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन का अवसर है। विकास की उम्मीदों के साथ यह दौरा सीमांचल के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    Hero Image
    सीमांचल में फिर तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी, 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे पीएम मोदी

    प्रकाश वत्स, पूर्णिया। सीमांचल की राजनीति इन दिनों लगातार गरमाती जा रही है। महज 21 दिनों के भीतर यहां दूसरी बार राजनीतिक सरगर्मी तेज होने वाली है। गत 23 एवं 24 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीमांचल के तीन जिलों कटिहार, पूर्णिया और अररिया को नाप गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ पर राजग की नजर भी टिकी हुई थी। अब 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आ रहे हैं। उनकी यात्रा से पूर्णिया ही नहीं कोसी व सीमांचल को भी बड़ा तोहफा मिलने वाला है। उसी दिन से पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी और पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी आरंभ हो जाएगा।

    कई और सुविधाएं भी मिलने की उम्मीद है, लेकिन हवाई सेवा का शोर सब पर भारी है। प्रधानमंत्री की यात्रा के बहाने एनडीए को विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन का बढ़िया मौका मिला है। अवसर भी फील गुड वाला है। हवाई मार्ग से पूर्णिया के इस जुड़ाव ने उद्योग और व्यापार जगह की उत्सुकता भी बढ़ा दी है।

    उच्च वर्ग के साथ-साथ निम्न मध्यम वर्ग भी इससे कहीं न कहीं रोमांचित हैं। आपात स्थिति में यात्रा का यह सुलभ माध्यम मिलने से लोगों में खुशी है। गत एक दशक में पूर्णिया के विकास को एक नया मोड मिलने का गुमान यहां के लोगों को भी है।

    शहर से लेकर गांव तक की बदली तस्वीर विकास की अपनी कहानी बता रहा है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजग के पास उपलब्धियों का पिटारा है। महागठबंधन ने अपनी वोटर अधिकार यात्रा से जो सरगर्मी यहां खड़ी की है, उससे राजग कार्यकर्ताओं की सजगता और बढ़ गई है।

    सीमावर्ती व मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के चलते यहां एनडीए की राष्ट्रवाद की धारा भी रफ्तार पकड़ती है। 15 सितंबर की सभा में विकास का गर्जन अलग ही रहेगा। प्रधानमंत्री की इस सभा को बिहार में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के रूप में भी देखा जा रहा है।

    राहुल की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इस इलाके के लिहाज से अहम हो गया है। पीएम की सभा की चर्चा भी गांव-गांव तक पहुंचने लगी है। लोग भी यह समझ गए हैं कि अब उनकी बारी आने वाली है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: टिकट की चाह में पटना से दिल्ली तक की दौड़, कोई बेटा तो कोई खुद के लिए सेट कर रहा फील्डिंग

    यह भी पढ़ें- PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी पर सियासत तेज, बीजेपी ने कहा- गाली-गलौज का बदला 'वोट की चोट' से लेगी जनता

    comedy show banner
    comedy show banner