Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी पर सियासत तेज, बीजेपी ने कहा- गाली-गलौज का बदला 'वोट की चोट' से लेगी जनता

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:25 AM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को भीड़ जुटाने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन को नकार चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के अपमान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जनता इसका जवाब वोट से देगी। शाहनवाज ने बिहार में हुए विकास कार्यों और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैकेज का भी उल्लेख किया।

    Hero Image
    शाहनवाज हुसैन ने बेगूसराय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सिर्फ भीड़ जुटाने वाले नेता हैं, जनता का भरोसा उन पर नहीं है।  राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह फ्लाप रही और यह साबित कर दिया कि बिहार की जनता महागठबंधन को नकार चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार हारकर भी सीख नहीं लेते और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हैं। असलियत यह है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नेता जनता का विश्वास खो चुके हैं।

    चारा घोटाला और लैंड फार जाब घोटाले के आरोपितों से बिहार के लोग अब दूरी बना चुके हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट चोर कहने और उनकी मां को गाली देने पर शाहनवाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

    उन्होंने कहा कि यह जनादेश का घोर अपमान है और भाजपा इसे किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी। जनता इस गाली-गलौज का जवाब चुनाव में वोट से देगी और विरोधियों को औकात दिखा देगी। 

    शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को 11 वर्षों में 14 लाख करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। 13 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, पटना समेत कई शहरों में मेट्रो सेवा की योजना, नमो भारत और वंदे भारत ट्रेनों से रेलवे का कायाकल्प हुआ है।

    बेगूसराय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी का विस्तारीकरण, खाद कारखाने का पुनरुद्धार, एलिवेटेड पुल, मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, सिक्स लेन पुल और माडल अस्पताल जैसी सौगातें राजग सरकार की ही देन हैं।

    प्रेस वार्ता में विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्णमोहन पप्पू, विकास कुमार, प्रदीप हिसारिया समेत अन्य नेता मौजूद रहे। संचालन सुमित सन्नी ने किया।