Purnia News: कोसी-सीमांचल के लोगों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिल सकती हैं दो एक्सप्रेस ट्रेन
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लिए दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्री और केंद्र सरकार से इस पर जल्द फैसला लेने की अपील की है। पप्पू यादव ने बताया कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोग बेहतर रेल कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से परेशान हैं।

जागरण संवाददाता,पूर्णिया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नियम 377 के तहत सूचना देकर केंद्र सरकार से कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लिए दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग की है। सांसद राजेश रंजन ने संसद में यह मांग रखी कि पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल क्षेत्र की जनता को बेहतर रेल सुविधाएं मिलनी चाहिए।
इन शहरों में ट्रेन संचालन की मांग
पप्पू यादव ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की मांग की है। इसके तहत सियालदह से वाया कटिहार-पूर्णिया जंक्शन-मधेपुरा, सहरसा तक और पूर्णिया जंक्शन से वाया पूर्णिया कोर्ट बनमनखी, मुरलीगंज, मधेपुरा, सहरसा, नई दिल्ली तक के परिचालन की मांग की है।
सांसद ने कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लिए दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग की।
रेल कनेक्टिविटी नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी
सांसद ने बताया कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोग रेल सुविधा की कमी के कारण परेशान हैं। इन क्षेत्रों के लाखों लोग रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिल्ली, कोलकाता और अन्य महानगरों की यात्रा करते हैं। इस दौरान उचित रेल कनेक्टिविटी नहीं होने से उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जल्द फैसला लेने की अपील
सांसद ने यह भी कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनों के आने से इस क्षेत्र के लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। उन्होंने रेल मंत्री और केंद्र सरकार से इस पर त्वरित निर्णय लेने की अपील की है।
कोसी नदी में कटाव को लेकर के डीएम के निर्देश पर पहुंची टीम
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत बनिया वैसी में कोसी नदी के कटाव से हलकान परेशान है। ग्रामीणों के सूचना के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की एक टीम कटाव स्थल का निरीक्षण करने पहुंची है।
निरीक्षण करने पहुंची टीम।
इस टीम में भागलपुर के जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव शैलेश, नवगछिया बाढ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार एवं सहायक अभियंता सहित अन्य कई लोग पहुंचे थे।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद हम लोगों ने कटाव सजल का निरीक्षण कर पूरी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को जानकारी दे दी है। स्थानीय ग्रामीणों को समझा दिया गया है कि नदी में किसी भी तरह का कोई कटाव नहीं है।
स्थानीय स्तर पर जो पानी का बहाव हो रहा है उसके सीपेज से जियो बैक के अंदर से बालू गल-गलकर निकल जाता है। जिसके कारण कई जगहों पर दरार आई है।
इसे समय रहते ठीक कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने भी स्थानीय लोगों से बातचीत की है कि जो भी इन्वेस्टमेंट में कटाव हुआ है या जो भी परेशानी है उसे ठीक करने के लिए विभाग तैयार है। ऐसे में हम लोगों ने वरीय पदाधिकारी से मिलकर पूरी जानकारी दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।