Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, घर-घर पहुंचकर वसूली जाएगी राशि

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 08:34 AM (IST)

    बिहार में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोरक्ताओं पर विभाग सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। बीएसपीएचसीएल के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विभाग द्वारा टीम बनाकर घर-घर दस्तक देकर बकाया बिजली बिल की वसूली की जाएगी। इसके साथ ही बिल नहीं देने वाले लोगों का कनेक्शन अस्थायी रूप से काटा जाएगा।

    Hero Image
    बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर होगा एक्शन

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने शुक्रवार को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीम बनाकर घर-घर दस्तक देकर बिजली बिल के बकाया की वसूली की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप लगाकर होगी वसूली

    • ऊर्जा सचिव ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां राजस्व संग्रहण की गति धीमी रही है वहां डिवीजन के स्तर पर साप्ताहिक कैंप लगाया जाए।
    • उन्होंने कहा कि एजेंसी मैनेजरों और सुपरवाइजरों के काम पर नजर रखते हुए उनके साथ पाक्षिक समीक्षा बैठक की जाए। बेहतर राजस्व संग्रह करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
    • वहीं, धीमी गति से काम करने वाले कर्मियों को जवाबदेह बनाया जाएगा। बकाया बिल संग्रह के लिए सब डिवीजन तथा सेक्शन के स्तर पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

    कनेक्शन काटे जाएंगे

    बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने तथा बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को अस्थायी रूप से काटा जाए।

    इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। समय पर वसूली को ध्यान में रख जरूरत पड़े तो अतिरिक्त मानव संसाधन का उपयोग किया जाए।

    बेगूसराय : बिजली चोरी के आरोप में आठ पर तीन लाख 25 हजार जुर्माना

    विद्युत प्रमंडल के मटिहानी सेक्शन के विभिन्न गांव में छापेमारी की गई, इसमें बिजली चोरी करते आठ उपभोक्ता पकड़े गए। इन उपभोक्ताओं पर जुर्माना करते हुए संबंधित थाने में प्राथमिकी अंकित कराई गई।

    आठों उपभोक्ताओं पर तीन लाख 24 हजार 954 रुपये जुर्माना किया गया। उक्त जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार वर्मा ने दी।

    सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि मटिहानी सेक्शन के मोहन एघु में कई उपभोक्ताओं द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग करने की सूचना दी गई। सूचना के आलोक में टीम बनाई गई।

    टीम में कनीय विद्युत अभियंता मो. आसिफ हुसैन, मिस्त्री संजय कुमार, गौरव कुमार आदि को शामिल किया गया।

    मोहन एघु के वार्ड संख्या 45 रागिनी सिनेमा हाल की पश्चिम नाला रोड में ललन शर्मा के घरेलू परिसर में जांच की गई तो चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए गए। इनके उपर 28362 रुपये जुर्माना किया गया। इसी वार्ड में कामदेव शर्मा पर बिजली चोरी के आरोप में 29234 रुपये जुर्माना, बाला शर्मा पर 20213 रुपये का जुर्माना किया गया।

    शर्मा टोली में ही आशीष शर्मा पर चोरी से बिजली का उपयोग करने पर 30631 रुपये, अखिलेश सिंह पर बकाया राशि सहित 72986 रुपये, शीतल शर्मा पर बिजली चोरी के आरोप में 65943 रुपये।

    मोफास शर्मा पर टोका फंसा कर 43118 रुपये, मोहन एघु रागिनी सिनेमा हाल के समीप सुनील सिंह पर बिजली चोरी के आरोप में 36467 रुपये जुर्माना किया गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी अंकित कराई गई है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar: बिहार के लोगों को मिलेगा रोजगार, यहां बनेगा प्रधानमंत्री एकता मॉल; सभी राज्यों का दिखेगा उत्पाद

    Bihar: असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) भर्ती पर पटना HC का बड़ा फैसला, BPSC को 90 दिनों में करना होगा ये काम

    comedy show banner
    comedy show banner