Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड में खलल डालने का मामला: पूर्णिया SP ने कोढ़ा डीएसपी की बढ़ाई मुश्किलें, बस एक और रिपोर्ट का इंतजार

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:40 PM (IST)

    Bihar Police पूर्णिया एसपी की रिपोर्ट ने कोढ़ा डीएसपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोढ़ा गैंग के खिलाफ छापेमारी करने गई पूर्णिया पुलिस को रोकने के मामले में डीएसपी पर कार्रवाई की गाज गिरना तय माना जा रहा है। एसपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोढ़ा डीएसपी ने पुलिस टीम का सहयोग नहीं किया जिससे अपराधी फरार हो गए।

    Hero Image
    पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा और डीएसपी धर्मेन्द्र कुमार। फोटो- जागरण

    राजीव कुमार, पूर्णिया। कोढ़ा गैंग के खिलाफ छापामारी करने गयी पूर्णिया पुलिस को रोकने के मामले में कोढ़ा डीएसपी की परेशानी पूर्णिया एसपी की रिपोर्ट ने बढ़ा दी है।

    कोढ़ा डीएसपी धमेन्द्र कुमार द्वारा एक फरवरी को कोढ़ा गैंग के खिलाफ छापामारी के लिए गयी पुलिस टीम को वारंट के नाम पर रोकने का मामला सामने आया था।

    इसके बाद पूर्णिया के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने पूर्णिया एवं कटिहार के एसपी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अपनी जांच रिपोर्ट डीआइजी पूर्णिया को भेज दी है।

    अब कटिहार एसपी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कटिहार एसपी ने बताया कि जल्द ही उनके द्वारा भी इस मामले की जांच रिपोर्ट डीआइजी को भेज दी जाएगी।

    डीएसपी पर कार्रवाई की गाज गिरना तय

    • बताया जाता है कि कटिहार एसपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद कोढ़ा डीएसपी पर कार्रवाई की गाज गिरना तय माना जा रहा है।
    • वहीं पूर्णिया एसपी ने अपनी जो जांच रिपोर्ट इस मामले को लेकर डीआइजी को भेजी है उसने कोढ़ा डीएसपी की मुश्किलें बढ़ा दी है।
    • इस जांच रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि लूट एवं छिनतई के कई आरोपितों को पकड़ने गयी पूर्णिया पुलिस की टीम के साथ कोढ़ा डीएसपी द्वारा पूरी तरह असहयोग किया गया।
    • इसके परिणाम स्वरूप किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी के बजाय पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा।
    • एसपी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि अगर समय से कोढ़ा डीएसपी ने सहयोग किया होता तो लूट एवं छिनतई के कई आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होते।

    कोढ़ा गैंग की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई थी विशेष टीम

    अपनी जांच रिपोर्ट में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा है कि एक फरवरी की रात्रि पूर्णिया पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत लंबित छिनतई-चोरी के एक दर्जन से अधिक कांडों में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता पुष्टि बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें पुलिस के करीब 15 थाना, ओपी, टीओपी के थानाध्यक्षों, प्रभारियों एवं करीब 50 सशस्त्र बलों व 50 लाठी बलों को शामिल किया गया।

    इसके बाद विशेष टीम कोढ़ा थाना पहुंची और तत्पश्चात, पुलिस उपाधीक्षक (परिवीक्ष्यमान) सह थानाध्यक्ष, कोढ़ा थाना (इसके बाद, थानाध्यक्ष, कोढ़ा थाना के रूप में निर्दिष्ट) को एक अधियाचना सहित छिनतई-चोरी के कांडों में वॉछित कोढ़ा गैंग के 13 अभियुक्तों की सूची सौंपी गई।

    इसके बाद थानाध्यक्ष, कोढ़ा थाना द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, सदर, कटिहार से बात करने के उपरान्त वस्तुस्थिति से अवगत कराने व अनुवर्ती कार्रवाई की बात कही गई।

    कुछ समय के बाद, थानाध्यक्ष, कोढ़ा थाना की ओर से अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट की मांग की गई और यह कहा गया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2. सदर, कटिहार द्वारा ऐसा कहा गया है।

    तत्पश्चात विशेष टीम की ओर से यह जानकारी दी गई कि संज्ञेय अपराध में वारंट की आवश्यकता नहीं होती है। इसके बाद भी एक घंटे से ज्यादा समय तक थानाध्यक्ष, कोढ़ा थाना अपने अधीनस्थ के साथ मंत्रणा करते रहे और उसके बाद कोढ़ा थाना पुलिस के साथ अभियुक्तों के निवास स्थल पर छापामारी की गई।

    इस कारण सभी वांछित अपराधी फरार हो गए। इस दौरान कोढ़ा थाना के द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं किया गया और रवैया पूर्णतः उदासीन एवं गैर-जिम्मेदाराना रहा। नतीजतन एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

    एसपी ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?

    एसपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि बड़ी संख्या में पदाधिकारियों व बलों के परिगमन करने और तत्पश्चात कोढ़ा पहुंचकर लंबे समय तक प्रतीक्षरत रहने के कारण अभियुक्तों को भनक मिल गई होगी और वे भागने में कामयाब हो गए।

    अगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, सदर, कटिहार एवं कोढ़ा थाना के द्वारा अधियाचना पर तत्क्षण कार्रवाई की गई होती और अपेक्षित सहयोग किया गया होता तो परिणाम सार्थक होता व छिनतई-चोरी के एक दर्जन से अधिक कांडों में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया होता।

    कोढ़ा गैंग के खिलाफ छापामारी के लिए गयी पूर्णिया पुलिस टीम को रोकने के मामले में डीआइजी द्वारा जो रिपोर्ट मांगी गयी थी वह भेज दी गयी है। रिपोर्ट में कोढ़ा डीएसपी द्वारा छापामारी में असहयोग करने की बात कही गयी है। अब इस मामले में कोई भी कार्रवाई डीआइजी स्तर से ही की जाएगी। कार्तिकेय के शर्मा, एसपी, पूर्णिया।

    छापामारी करने गयी पूर्णिया पुलिस से कोढ़ा डीएसपी द्वारा वारंट मांगने के मामले में जांच चल रही है। जल्द ही इस मामले में डीआइजी पूर्णिया को रिपोर्ट भेजी जाएगी। डीआइजी ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। वैभव शर्मा, एसपी, कटिहार।

    यह भी पढ़ें-

    हत्या की घटना पर लगाई आत्महत्या की मुहर, कोढ़ा के डीएसपी का एक और कारनामा सामने आया

    SP के आदेश पर छापामारी करने पहुंची 10 थानों की पुलिस को DSP ने रोका, मौका देखकर भाग निकले बदमाश; DIG तक पहुंची बात

    comedy show banner