SP के आदेश पर छापामारी करने पहुंची 10 थानों की पुलिस को DSP ने रोका, मौका देखकर भाग निकले बदमाश; DIG तक पहुंची बात
पूर्णिया एसपी के निर्देश पर कोढ़ा गैंग के खिलाफ छापामारी करने गई पुलिस को कोढ़ा पुलिस ने वारंट के नाम पर रोक लिया। डेढ़ घंटे तक इंतजार के बाद जब पुलिस को छापामारी की इजाजत दी गई तो कोढ़ा गैंग के सभी सदस्य फरार हो चुके थे। इस मामले में पूर्णिया एसपी ने कटिहार एसपी और डीआईजी से शिकायत की है।

राजीव कुमार, पूर्णिया। कटिहार जिले के कोढ़ा में सक्रिय कोढ़ा गैंग के अपराधियों के खिलाफ पूर्णिया एसपी के निर्देश पर पहुंची कई थानों की पुलिस को वारंट के नाम पर कोढ़ा पुलिस द्वारा रोके जाने का मामला सामने आया है।
कोढ़ा के डीएसपी धमेंद्र कुमार एवं कोढ़ा के थाना अध्यक्ष मुकेश मंडल ने पूर्णिया के दस थानों की पुलिस को कोढ़ा गैंग के खिलाफ छापामारी की अनुमति डेढ़ घंटे तक इस कारण नहीं दी कि कोढ़ा गैंग के किसी अपराधी के खिलाफ पूर्णिया पुलिस के पास वारंट नहीं था।
डेढ़ घंटे बाद जब पूर्णिया पुलिस की टीम को छापेमारी की इजाजत दी गयी तो उस वक्त कोढ़ा गैंग के सभी सदस्य फरार हो गए थे और पूर्णिया पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
सहयोग नहीं मिलने पर डीआइजी तक पहुंची बात
- कोढ़ा डीएसपी धमेंद्र कुमार एवं कोढ़ा थाना अध्यक्ष द्वारा पूर्णिया पुलिस का सहयोग नहीं करने के मामले को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय. के शर्मा ने कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित पूर्णिया के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल से शिकायत की है।
- कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कहा कि उन्हें इस संबंध में पूर्णिया एसपी से शिकायत मिली है। वे इस मामले की जांच करा रहे हैं।
- जांच के बाद इस मामले में कोढ़ा डीएसपी एवं कोढ़ा थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहीं डीआइजी ने इस मामले में कटिहार एवं पूर्णिया एसपी से 24 घंटे के अंदर एक रिपोर्ट मांगी है।
- इसके बाद इस मामले में कोढ़ा डीएसपी एवं कोढ़ा थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रर्वाई के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय एवं डीजीपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
20 छिनतई एवं लूट के आरोपितों की तलाश में गयी थी पुलिस
पूर्णिया जिले के एक दर्जन थानों में लूट एवं छिनतई मामले के आरोपितों की तलाश में पूर्णिया जिले के दस थानों की पुलिस कोढ़ा थाना के जुराबगंज पहुंची थी। यह गांव कोढ़ा गैंग के गिरोह के नाम से देश भर में चर्चित है।
यहां राज्य के कई जिलों के अलावा देश के कई राज्यों की पुलिस अक्सर गैंग के सदस्यों की खोज में आती रहती है। बताया जाता है कि पूर्णिया पुलिस ने कोढ़ा गैंग के सदस्यों के नामों का सत्यापन के लिए कई बार कोढ़ा थाना से रिपोर्ट
मांगी लेकिन कोढ़ा पुलिस द्वारा इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने के कारण पूर्णिया एसपी के निर्देश पर छापेमारी करने का फैसला लिया गया था।
इस छापामारी में जिले के सदर थाना की पुलिस, मीरगंज, टीकापट्टी, डगरूआ, सहायक खजांची थाना, के हाट थाना, मधुबनी टीओपी, कामख्या टीओपी, सुदीन चौक टीओपी पुलिस एवं भट्टा बाजार टीओपी पुलिस शामिल थी।
इस मामले में कटिहार एवं पूर्णिया एसपी से रिपोर्ट मांगी गयी है। रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में कोढ़ा के डीएसपी एवं थानेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। यह काफी गंभीर मामला है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। इस तरह का कोई भी कृत्य किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।-प्रमोद कुमार मंडल, डीआइजी, पूर्णिया।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।