Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोसी-सीमांचल की फील्डिंग सेट! कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ; 7 विधानसभा सीटों पर हलचल तेज

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:08 PM (IST)

    पूर्णिया में कांग्रेस जिला कमेटी ने जितेंद्र यादव का पार्टी में शामिल होने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने उन्हें सम्मानित किया और कहा कि उनके आने से महागठबंधन और मजबूत होगा। जितेंद्र यादव ने कांग्रेस को बेहतर विकल्प बताते हुए राहुल गांधी के विचारों से प्रेरित होने की बात कही और पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का वादा किया।

    Hero Image
    कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ; 7 विधानसभा सीटों पर हलचल तेज

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। सुभाष नगर स्थित गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में बुधवार को पूर्णिया कांग्रेस जिला कमेटी द्वारा जितेंद्र यादव का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत एवं अभिवादन काफी गर्मजोशी के साथ किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित संगठन पर विशेष वार्ता कार्यक्रम में जितेंद्र यादव का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने अंगवस्त्र, बुके देकर एवं माला पहनाकर जितेंद्र यादव का स्वागत किया, जबकि पार्टी के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी जितेंद्र यादव का स्वागत फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर किया।

    इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि वैसे तो महागठबंधन कोसी-सीमांचल में पहले से ही काफी मजबूत है। ऐसे में युवा एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए नेता जितेंद्र यादव के पार्टी में शामिल होने से से निश्चित रूप से पार्टी की मजबूती और बढ़ेगी। जितेंद्र यादव युवा, तेजतर्रार, शोषितों, गरीबों एवं युवाओं के दिलों पर राज करने वाले जन-जन के नेता हैं। उनके साथ खासकर युवा साथियों की काफी अच्छी टीम है।

    आयोजित संगठन पर विशेष वार्ता कार्यक्रम में जितेंद्र यादव का स्वागत करते नेता व कार्यकर्ता। जागरण

    उन्होंने आगे कहा कि हम लोग पार्टी के लिए जिस समर्पण की भावना से काम कर रहे हैं निश्चित रूप से पूर्णिया जिले की सातों विधानसभा सीट पर महागठबंधन की जीत तय है। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम लोगों को घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ना है और पार्टी की विचारधारा के साथ उनको लेकर चलना है।

    मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जितेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। पूर्णिया कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों खासकर जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मुझे यहां तक लाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो राजनीति का वटवृक्ष है। निश्चित रूप से इसकी छांव में आकर सुकून महसूस हो रहा है।

    उन्होंने आगे कहा कि आप सब जानते हैं कि बीते एक दशक से अधिक समय से राजनीति से सक्रिय रूप से जुड़ा रहा। एक वर्ष से आत्ममंथन के दौर से गुजर रहा था कि राजनीति में किस विकल्प को चुनें। मुझे लगा कि कांग्रेस मेरे लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके साथ जुड़कर देश और राज्य की बेहतरी के लिए प्रयास किया जा सकता है। खासकर राहुल गांधीजी के विचारों और कार्यशैली ने मुझे कांग्रेस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

    उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश राम का, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लाबरु का, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता बड़े भाई विधायक शकील अहमद खां का और कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम जी का जिन्होंने मुझे कांग्रेस से जुड़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया।

    पार्टी के जिला के साथियों से कहना चाहूंगा कि आप भरोसा रखें, जिले में पार्टी को नई ऊंचाई तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिश करूंगा। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

    पूर्णिया जिले की 7 विधानसभा सीटें-

    • अमौर
    • बैसी
    • कस्बा
    • बनमनखी
    • रुपौली
    • धमदाहा
    • पूर्णिया

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया', महागठबंधन की बैठक पर JDU का कटाक्ष; तेजस्वी को भी लपेटा

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में यात्रा पर निकलेंगे राहुल और तेजस्वी, एनडीए सरकार की खामियां गिनाएंगे