Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया', महागठबंधन की बैठक पर JDU का कटाक्ष; तेजस्वी को भी लपेटा

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:40 PM (IST)

    जदयू ने तेजस्वी यादव पर महागठबंधन में नेता पद को लेकर सहमति न बन पाने का आरोप लगाया। भाजपा ने राजद पर दलितों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद का दलित विरोधी रवैया जगजाहिर है। बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर को लेकर भी भाजपा ने राजद पर निशाना साधा।

    Hero Image
    'खोदा पहाड़ निकली चुहिया', महागठबंधन की बैठक पर JDU का कटाक्ष; तेजस्वी को भी लपेटा

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन की बैठक में सीटों के बंटवारे के लेकर कोई फैसला हो सका और न ही नेता पद को लेकर कोई सहमति बन पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि ये बैठक खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी हो गई। तेजस्वी यादव खुद को महागठबंधन का नेता घोषित करने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि महागठबंधन के दूसरे दल के कोई भी नेता तेजस्वी यादव को नेता स्वीकार करने के तैयार नहीं हैं।

    राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा हाल ही में सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना हास्यास्पद है। जिनका परिवार खुद भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा हुआ हो वो आज किस मुंह से दूसरों पर आरोप लगा रहा है?

    राजद का पैटर्न दलित, वंचित, शोषित विरोध का : गुरु प्रकाश

    वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने बुधवार को राजद पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा लालू यादव के चरणों में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर एवं विधायक भाई वीरेंद्र के शब्दों में ''जूता से मारेंगे'' जैसे वाक्य पर राजद की ओर से कोई पछतावा नहीं होना उनका पुराना पैटर्न है।

    उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा दलित पंचायत सचिव को अपमानित किया गया लेकिन राजद मौन है। गुरु प्रकाश ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता में राजद से प्रश्न किया, "वे कहते हैं कि संविधान आचरण का विषय नहीं होना चाहिए व्यवहार में होना चाहिए। राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक का ''जूते से मारने'' वाला आचरण व्यवहारिक है?"

    उन्होंने कहा कि क्या आपके संविधान में है कि संविधान निर्माता की तस्वीर अपने चरणों में रखे। आपके संविधान में आस्था है कि दलित समाज के पंचायत सचिव के साथ दुर्व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि उस आडियो की चर्चा केवल बिहार में नहीं पूरे देश मे है। ऑडियो को सुन देश स्तब्ध है।

    उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे जहां जाते हैं एससी, एसटी की बात करते हैं। हमें जहां भी सरकार बनाने का मौका मिला सबने देखा कि ओडिशा, छत्तीसगढ़ में किसे कुर्सी पर बैठाया गया।

    प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु एवं भाजपा नेता सुग्रीव रविदास उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अब चैन की सांस लेंगे चिराग पासवान, 38 नेताओं के सामूहिक इस्तीफे पर सामने आई सच्चाई

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'चिराग की बातों को दूसरे अर्थ में नहीं लेना चाहिए', JDU नेता विजय चौधरी का बयान