Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'चिराग की बातों को दूसरे अर्थ में नहीं लेना चाहिए', JDU नेता विजय चौधरी का बयान

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:31 PM (IST)

    जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने चिराग पासवान की टिप्पणी को अस्वाभाविक नहीं बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास हुआ है और अपराधियों पर कार्रवाई जारी है। मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया और कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी भी पात्र मतदाता को बाहर नहीं करना है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव विकास के नाम पर होगा।

    Hero Image
    विजय चौधरी ने कहा- चिराग पासवान की आपराधिक घटना पर टिप्पणी अस्वाभाविक नहीं

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आपराधिक घटनाओं को लेकर जो टिप्पणी की है वह अस्वाभाविक नहीं है। इसे दूसरे अर्थ में नहीं लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकौल चौधरी, चिराग पासवान ने तो यह भी कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी विकास हुआ है। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।

    विजय चौधरी ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ घटनाएं हुई हैं तो अपराधी पर कार्रवाई भी हो रही। अपराधियों को कानून के हवाले किया गया है। बिहार के बाहर के शहरों से अपराधियों को पकड़ कर लाया गया है।

    वोटर लिस्ट रिवीजन पर क्या बोले चौधरी?

    मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर विपक्ष की आपत्ति का मुद्दा क्या है यह समझ से परे है। चुनाव आयोग ने इस काम को काफी पारदर्शी तरीके से किया है। विपक्ष बिल्कुल ही बेबुनियाद बात कर इसे अल्पसंख्यक समुदाय पर निशाना कह रहा।

    उन्होंने कहा कि गहन पुनरीक्षण को अल्पसंख्यक समाज की ओर मोड़ उन्हें डराने की कोशिश की दा रही। मतदाता सूची में जो 22 लाख लोग मृत पाए गए उसमें क्या केवल अल्पसंख्यक समाज के ही लोग हैं?

    चौधरी ने आगे बताया कि आंकड़े स्पष्ट रूप से बता दिए गए हैं। नौ लाख मतदाताओं का कोई अता-पता नहीं। सरकार की मंशा स्पष्ट है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से बाहर नहीं हो।

    विजय चौधरी ने कहा कि चुनाव तो विकास के नाम पर होगा। अगर किसी चौराहे पर कोई विकास की बात करता है तो लोग बताए बिना यह समझ लेते हैं कि वह एनडीए के पक्ष में प्रचार कर रहा।

    यह भी पढ़ें- मेरे हर शब्द में उन्हें बगावत दिखती है, मेरी इच्छा सिर्फ चुनाव लड़ने की : चिराग