PM मोदी की रैली के लिए जीविका दीदियों ने मचाया बवाल, दो घंटे तक जाम रहा नेशनल हाइवे
पूर्णिया में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जाने के लिए जीविका दीदियों को वाहन नहीं मिलने पर भारी परेशानी हुई। जानकीनगर और धमदाहा में जीविका दीदियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि गाड़ी उपलब्ध कराने का वादा किया गया था लेकिन नहीं कराई गई। भवानीपुर में भी बसों की कमी से लोग परेशान रहे जिससे टीकापट्टी-पूर्णिया मार्ग पर जाम लग गया।

संवाद सहयोगी, (पूर्णिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए जीविका दीदियों को गाड़ी नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत के चैनपुरा के निकट पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 को जीविका दीदियों ने गाड़ी नहीं मिलने के कारण जाम कर प्रदर्शन किया।
वहीं एनएच जाम करने के दौरान भारी बारिश होने के बावजूद भी रोड पर से जीविका दीदी नहीं हटीं। जीविका दीदी का कहना था कि हम लोगों को गाड़ी उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई।
वहीं जाम स्थल पर पुलिस पहुंचकर जीविका दीदी को समझाने में लगे हैं। वहीं एनएच को जाम करने के कारण रोड पर वाहन की लंबी कतारें लग गई।
धमदाहा में 2 घंटे तक रहा जाम
इसी तरह धमदाहा विधानसभा अंतर्गत चंपावती में पीएम की सभा में जा रही बसों को जीविका समूह की महिलाओं द्वारा करीब दो घंटे रोक कर रखा गया। उनका आरोप था कि स्थानीय गांव स्थित जीविका समूह की महिलाओं के लिए जीविका केडर द्वारा बस उपलब्ध नहीं कराई गई।
उन्होंने कहा कि अगर वह पीएम की सभा में नहीं जाएंगी तो इस रास्ते होकर गुजरने वाली अन्य पिकअप पॉइंट से लाई गई जीविका समूह की सदस्या से लदी बसों को गुजरने नहीं देगी। बताया जाता है कि चंपावती चौक के बजरंगबली स्थान से दिन के करीब 10 तीन बसें खुलीं।
सीट फुल होने के कारण कुछ महिलाओं को सीट नहीं मिल पायी, जिसके कारण वे नाराज होकर पंचायत भवन मझुआ फतेहगंज एवं बेला पिकअप पॉइंट से पीएम की सभा में शामिल होने जा रही जीविका केडर की महिलाओं से भरी चार बसों को दिन के करीब 1 बजे तक रोक रोककर रखा। स्थानीय प्रशासन द्वारा काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी वह मानने को तैयार नहीं थे।
भवानीपुर में बसों की किल्लत से लोग परेशान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आम जनता और जीविका दीदियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रूपाली की ओर से आने वाली बसों को बीच रास्ते ही रोक दिया गया, जिससे सभा स्थल तक पहुंचने में लोगों को दिक्कत हुई।
लोगों का आरोप है कि न तो जदयू के किसी स्थानीय नेता ने इस पर ध्यान दिया और न ही भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने। भवानीपुर के जीविका बीपीएम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जितनी बस और टेंपो जीविका दीदियों के लिए उपलब्ध कराए गए थे, उन्हें भरकर भेज दिया गया है।
इधर, टीकापट्टी–पूर्णिया भवानीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। बारिश के बीच भी लोग सड़क पर फंसे रहे। कई बार स्थिति बिगड़ने पर भवानीपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने 112 की टीम भेजकर जाम हटवाया, जिसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।