Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Purnia: सुहाने मौसम में आज पीएम मोदी की जनसभा, पूर्णिया में हल्की वर्षा की संभावना; दिनभर छाए रहेंगे बादल

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:58 AM (IST)

    PM Modi Purnia News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वे इस क्रम में पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही सीमांचल को 44 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण तंत्र की वजह से मौसम सुहाना रहेगा। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।

    Hero Image
    PM Modi Purnia News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Narendra Modi Bihar, PM Modi Purnia प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पूर्णिया पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे शीशाबाड़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 एकड़ के काफी बड़े क्षेत्र में जनसभा की व्यवस्था की गई है। सभा में लगभग पांच लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। वहीं गर्मी को लेकर आयोजक परेशान हैं। गर्मी के कारण नरेन्द्र मोदीजी को सुनने के लिए पहुंचने वाली भीड़ को परेशानी का सामना करना पड़ता। लेकिन मौसम विभाग ने आयोजकों और सभा में पहुंचने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को शीशाबाड़ी में आयोजित सभा में आने वाले लोगों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोमवार को मौसम सुहाना बना रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण तंत्र की वजह से मौसम में बदलाव आया है तथा सीमांचल सहित तराई के इलाके में लोगों को सुहाना मौसम का आनंद मिल रहा है। रविवार को भी पूरे दिन बादल छाया रहा तथा रिमझिम वर्षा होती रही। इससे तापमान में करीब चार डिग्री की गिरावट आई और मौसम सुहाना बना रहा। हालांकेि इस दौरान अधिक वर्षा नहीं हुई लेकिन लोगों को उमस भरी गर्मी से जरूर राहत मिली है।

    मौसम केंद्र द्वारा इस दौरान मात्र 2.8 एमएम वर्षा दर्ज की गई तथा अधिकतम तापमान गिरकर सामान्य पर आ गया। रविवार को अधिकतम तापमान 29.4 व न्यूनतम 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम केंद्र के सहायक विज्ञानी राकेश कुमार के अनुसार मौसम का यह रूख 48 से 72 घंटे तक बने रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। वहीं वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना बनी रहेगी।

    पिछले लगभग एक पखवारे से लोग भीषण उमस भरी गर्मी से परेशान लोगाें को मौसम के बदले मिजाज से राहत मिली है। दरअसल बांग्लादेश और बंगाल के उपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। वहीं दूसरा परिसंचरण तंत्र आसाम के उपर भी बना हुआ है। दोनों सिस्टम के कारण सीमांचल सहित पूरे तराई क्षेत्र में हवा के साथ नमी का जमावड़ा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र की वजह से पूर्णिया व आसपास के क्षेत्रों में 48 से 72 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। चार-पांच दिनों तक मौसम सुहाना रहने की संभावना है।

    44 हजार करोड़ की परियोजनाओं का सीमांचल को सौगात

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए बेसब्र पूर्णिया और सीमांचल वासियों के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। आज पीएम मोदी के आगमन के साथ यहां के लोगों का सपना अब साकार होने जा रहा है। पीएम के आगमन से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब सचमुच पूर्णिया उड़ान भरेगा जब पीएम अपने हाथों से पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

    पीएम मोदी 44 करोड़ के विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात सीमांचल वासी को देंगे। यह समय है जब विकास का उत्सव सभी लोग मिलकर मनाएं। कोई भी हो केवल नेता जो विपक्ष में है उनको छोड़कर सभी लोग इस उत्सव में भागीदार बनें। विपक्ष के नेता इसलिए इस विकास कार्यों की सराहना नहीं करेंगे क्योंकि उनको अपनी कुर्सी का खतरा महसूस होगा। सरकार अगर बेहतर कार्य कर रही है तो विपक्ष के लिए स्पेस घटता जाता है। आम लोगों को केवल विकास से मतलब है।

    उन्होंने कहा, सरकार विकास कर रही है। रेल, सड़क से लेकर बिजली परियोजना का सौगात मिलने वाला है।आधारभूत संरचना के विकास में वर्तमान सरकार ने जितना काम किया है उतना कभी नहीं हुआ था। अररिया-गलगलिया रेल परियोजना से सीमावर्ती जिलों को काफी लाभ होगा। जब उनके दरवाजे से ट्रेन गुजरेगी वे नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करेंगे। इस मौके भाजपा के कई नेता मौजूद थे। जिला अध्यक्ष मनोज सिंह मौके पर मौजूद रहे।