Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi आज करेंगे Adani Power के 2400 MW वाले पीरपैंती पावर प्लांट का शिलान्यास, 26000 करोड़ निवेश कर रहा अदाणी ग्रुप बिहार में

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:40 AM (IST)

    PM Modi Adani Power प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अदानी पावर की 2400 मेगावाट क्षमता वाली भागलपुर के पीरपैंती ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास कर रहे हैं। अदानी ग्रुप ने इसके लिए बिहार में 26000 करोड़ का निवेश किया है। पीरपैंती ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास पीएम मोदी बिहार के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

    Hero Image
    PM Modi Adani Power: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अदानी पावर की 2400 मेगावाट के पीरपैंती पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे।

    संवाद सूत्र, पीरपैंती। PM Modi Adani Power भागलपुर के पीरपैंती में 800 मेगावाट के तीन यूनिट अर्थात 2400 मेगावाट पावर प्लांट के निर्माण को लेकर सोमवार के दोपहर बाद करीब 3 बजे पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर पीरपैंती पावर प्लांट स्थल पर पूरी तैयारी कर ली गई है। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया है। रविवार को जिलाधिकारी डा नवल किशोर चौधरी ने अधिकारियों के साथ शिलान्यास समारोह की तैयारी का स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि भागलपुर जिला सहित बिहार और पूर्वोत्तर भारत का पहला एक जगह पर कितनी बड़ी प्लांट का स्थापना हो रहा है।यह परियोजना बिहार का ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा निवेश है।सबसे बड़ी परियोजना लगभग 29 हजार करोड रुपए की है। और देश की बहुत बड़ी एजेंसी इस पर काम कर रही है। 3 वर्षों के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। यह खुशी की बात है।

    उन्होंने कहा कि यह भागलपुर जिला के साथ-साथ आसपास के इलाके के साथ पूरे बिहार के लिए भी यह खुशी की बात है कि इतना बड़ा प्लांट यहां लगने जा रहा है। इससे यहां और कई उद्योग विकसित होंगे। जिससे आनेवाले समय में इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।उन्होंने आम जनता को कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।प्रधानमंत्री,राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित गणमान्य के द्वारा पूर्णिया से वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। 3 से 4 बजे के बीच कार्यक्रम होगा।

    पीरपैंती में स्थल पर पूरी तैयारी कर ली गई है। पांच हजार लोगों का बैठने के लिए कुर्सी लगा है। वीआईपी के लिए भी व्यवस्था की गई है।बड़ा स्क्रीन लगाया गया है।जिसपर लोग कार्यक्रम देख पाएंगे। 240 वर्गफिट का मंच और तीन हजार वर्गफिट का पंडाल बनाया गया है। लोगो के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है। मुख्य गेट से वीआईपी एंट्री होगी। जबकि दक्षिणी गेट से आम लोगो का प्रवेश द्वार बनाया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि मंच पर रहेंगे। यह प्रोजेक्ट तीन साल में पूरी हो जाएगी। कंपनी के प्रतिनिधि और अधिकारियों का तीन बार विजिट हो चुका है।

    25 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती

    कार्यक्रम स्थल के आसपास 25 जगह पर मजिस्ट्रेट और पुलिस वालों की तैनाती की गई है। विधि व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस वालों की भी तैनाती की गई है। वाहन पार्किंग की भी अलग-अलग व्यवस्था की गई। हैकार्यक्रम में भागलपुर सांसद,अजय मंडल, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, कहलगांव विधायक पवन यादव, एमएलसी विजय सिंह ,एमएलसी एन के यादव,विधायक अजीत शर्मा, बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी, सुल्तानगंज विधायक प्रो ललित मंडल,एमएलसी संजीव सिंह,सहित लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक एवं कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद तथा जिले के तमाम जनप्रतिनिधि गण के शामिल होने की संभावना है।पूर्णिया में पीएम ,सीएम, राज्यपाल, केंद्रीय कोयल मंत्री, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री,बिहार सरकार ऊर्जा मंत्री,के जीतन राम मंझी,चिराग पासवान,सहित केंद्रीय और राज्य मंत्री पूर्णिया से कार्यक्रम का शिलान्यास करेंगे।

    पीरपैंती पावर प्लांट के लिए 919 रैयतों की कुल 988.335 एकड़ जमीन और बिहार सरकार की 112 एकड़ जमीन भारत सरकार की 85 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया है। 2012 में हुई भूमि अधिग्रहण के बाद 13 साल बाद लोगो की सपना पूरी हो रही है। डीएम ने बताया कि 96 प्रतिशत किसानों जिनका जमीन पावर प्लांट में लिया गया है। किसानों का मुआवजा भी भुगतान हो चुकी है।यह बहुप्रतीक्षित योजना लोगो का सपना पूरी करेगा।

    15 अक्टूबर के बाद होगा कार्य शुरू

    पावर प्लांट के शिलान्यास के बाद 15 अक्टूबर से जमीन पर कार्य शुरू होगा। तीन साल में कार्य पूरा करने का अदानी पावर को जिम्मेवारी दी गई है। कार्य शुरू होने के समय तीन हजार लोगों को रोजगार और कार्य पूरी होते ही 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अडानी पावर स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर देंगे। 800 मेगावाट का तीन यूनिट का निर्माण होगा। बिहार सरकार के साथ अडानी पावर का एकरानामा में स्थानीय को नौकरी और बिहार में बिजली देने समय पर कार्य पूरा करने का योजना है।

    मुंडवा मौजा और सुंदरपुर मौजा में बनेगा आवास

    पावर प्लांट में 6 मौजा सुंदरपुर, टुंडवा उर्फ मुंडवा, रायपुरा,श्रीमतपुर,हरिनकोल फेज एक और हरिनकोल फेज दो कुल 6 मौजा में जमीन अधिग्रहण किया है। 70 प्रतिशत अधूरा चार दिवारी निर्माण कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा। श्रीमतपुर और हरिनकोल मौजा में फ्लाई एस स्टोर और रायपुरा एवं हरिणकोल भाग एक में यूनिट स्थापना होगी। जबकि फ्रंट क्षेत्रों में आवास और कार्ययालय का निर्माण होगा। लक्ष्मीपुर हॉल्ट के पास से रेलवे ट्रैक प्लांट में लाई जाएगी जिससे कोयला की आपूर्ति होगी। 2017 से घेराबंदी का कार्य अधूरा था। किसानों के मुआवजा की मांग को लेकर रोक लगाया था।

    स्थानीय लोगो में पावर प्लांट निर्माण से खुशी

    स्थानीय लोगो में पावर प्लांट निर्माण शुरू होने से काफी खुशी है। स्थानीय लोगो ने बताया कि पावर प्लांट लगने उम्मीद थी। लेकिन अब यह साकार होते दिख रहा है। अडानी पावर स्थानीय लोगो को अधिक से अधिक नौकरी दें ताकि पलायन कर रहे लोगों को घरों में रोजगार के अवसर मिल सके। स्थानीय लोगो को प्राथमिकता के आधार पर कंपनी रखे। स्थानीय स्तर पर बहुत प्रतिभावान लोगों रोजगार के लिए देश के विभिन्न जगहों और विदेशों में कार्य कर रहे हैं।वैसे लोगो को भी अडानी कंपनी आमंत्रित करें और रोजगार दें।

    जमीन के रैयतों को हो रहा है भुगतान

    पीरपैंती में 2400 मेगावाट के लगने वाले ताप विद्युत परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन के संबंध में जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त परियोजना के लिए जमीन स्थानीय रैयतों से ली गई है। जिनमें 96 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष रैयतों को भुगतान के लिए आबंटन उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि 14 सितंबर 2025 को पीरपैंती थर्मल पॉवर हेतु अर्जित की गई भूमि के एवज में मुआवजा भुगतान हेतु और 05 रैयतों का विपत्र जिला कोषागार कार्यालय को भेजी गयी है।

    उल्लेखनीय है कि 13 सितंबर को 25 रैयतों के जमीन की मुआवजा राशि हेतु कोषागार को विपत्र प्रेषित किया गया था। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा है कि जिन रैयतों का मामला LARRA Court (प्राधिकार, भागलपुर) या Civil Court (व्यवहार न्यायालय) में लम्बित नहीं है, और उनका मुआवजा राशि बकाया है। अनुरोध है कि वे भुगतान हेतु आवेदन जिला भू-अर्जन कार्यालय, भागलपुर में अविलम्ब जमा करें।आवेदन पत्र के साथ केवाला,खातियान, भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र, अद्यतन लगान रसीद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, एक फोटोग्राफ एवं अगर पंचाटी की मृत्यु हो गयी हो तो पंचायत सचिव एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से निर्गत वंशावली जमा करें। शेष रैयत जिन्हें नोटिस मिल गया है तथा उनका मामला कोर्ट में लंबित नहीं है। वे सभी यथाशीघ्र जिला भू अर्जन कार्यालय में आकर आवश्यक दस्तावेज जमा कर राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें तत्काल राशि का भुगतान किया जाएगा। राशि उपलब्ध है।