Purnia News: बाइक सवार की मौत के बाद बायसी में बवाल, चेक पोस्ट पर जमकर हुई तोड़फोड़
पूर्णिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक सवार शराब तस्कर ने तेजी से भागने के प्रयास में आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान रुस्तम अली के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना के लिए उत्पाद विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, बायसी (पूर्णिया)। एनएच 31 फोरलेन सड़क पर बायसी थाना क्षेत्र के डंगराहा पुल के समीप बाइक सवार शराब तस्कर ने तेजी से भागने के प्रयास में आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी।
इससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान बायसी थाना क्षेत्र के ही डंगराहा पश्चिम पार बस्ती निवासी रुस्तम अली के रूप में हुई है। उनकी उम्र 65 साल बताई जा रही है।
इस घटना के बाद शराब तस्कर भी बाइक से गिर पड़ा, लेकिन किसी तरह से वह मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
भीड़ ने घटना के लिए उत्पाद विभाग को ठहराया जिम्मेदार
आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। भीड़ का आरोप था कि दालकोला चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग द्वारा शराब तस्कर का पीछा किए जाने के कारण यह घटना घटी है।
बताया जा रहा है कि भीड़ ने लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम रखा। इसके बाद चेकपोस्ट पर भी हमला बोल दिया। इससे चेक पोस्ट पर काफी क्षति होने की बात सामने आ रही है।
काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष
- इधर, घटना की सूचना पर बायसी थानाध्यक्ष संजीव कुमार और डगरुआ थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार भी काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे।
- बायसी के अंचलाधिकारी गणेश पासवान भी पुलिस के साथ थे। इस जाम के कारण एनएच पर काफी संख्या में मालवाहक और यात्री वाहन फंसे रहे।
- भीड़ ने प्रशासन मूर्दाबाद के नारे भी लगाए। देर शाम तक चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त समेत पुलिस भी डटी हुई थी।
- पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई थी। इधर, तस्कर की बाइक से बरामद शराब के आधार पर उत्पाद विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
संभवत उत्पाद विभाग की टीम को देखकर तेजी से भागने के क्रम में शराब लेकर बाइक सवार तस्कर ने आगे चल रहे एक बाइक सवार को टक्कर दी। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई। भीड़ का आरोप था कि उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्कर का पीछा कर रही थी, लेकिन ऐसी बात नहीं थी। भीड़ ने चेक पोस्ट को भी आंशिक क्षति पहुंचायी है। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।- नीरज कुमार रंजन, सहायक उत्पाद आयुक्त, पूर्णिया।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।