Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: नीतीश सरकार ने चुनावी साल में दी खुशखबरी, अब इस विभाग में होगी 3000 पदों पर भर्ती

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 06:43 PM (IST)

    बिहार सरकार के कृषि विभाग में जल्द ही विभिन्न पदों पर 3000 नियुक्तियां होने जा रही हैं। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने यह घोषणा की है। विभाग में 1000 नए पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा और 2000 अतिरिक्त पदों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा विभाग की कोशिश है कि हर प्रकार के सृजित पदों को भर दिया जाए।

    Hero Image
    नीतीश सरकार कृषि विभाग में निकालेगी 3000 पदों पर भर्ती। फाइल फोटो PTI

    राज्य ब्यूरो, पटना। नीतीश सरकार कृषि विभाग में विभिन्न श्रेणी के तीन हजार रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां करेगी। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कृषि भवन सभागार में यह घोषणा की। मीठापुर स्थित कृषि निदेशालय में कृषि विभाग के 28 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को पांडेय संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि विभाग में रिक्त पड़े एक हजार नए पदों को यथाशीघ्र भरा जाएगा और दो हजार अतिरिक्त नई नियुक्तियों का विज्ञापन विभिन्न पदों के लिए शीघ्र ही निकाला जाएगा।

    मंगल पांडेय ने कहा, विभाग की कोशिश है कि हर प्रकार के सृजित पदों को भर दिया जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में कृषि उन्नति कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किसानों का हित सर्वाेपरि है। मुख्यमंत्र नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में किसानों का समेकित विकास हो रहा है।

    इनको मिलेगा नियुक्ति पत्र

    पांडेय ने कहा कि कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 19 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों एवं बिहार कृषि सेवा कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के नौ सहायक निदेशक स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

    कृषि मंत्री ने कहा कि पौधा संरक्षण के नवनियुक्त सहायक निदेशक से मेरी अपेक्षा होगी कि आप किसानों को फसलों की सुरक्षा हेतु जैविक उपायों के लिए प्रेरित करें।

    'आप लोग विभाग में पूरी ईमानदारी से...'

    उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा होगी कि नवनियुक्त सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण किसानों को यंत्रों के रख-रखाव तथा उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देंगे। आप लोग विभाग में पूरी कर्त्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदारी से कार्य कर विभाग को नये मुकाम तक ले जाएंगे।

    इन पदाधिकारियों की नियुक्ति से कृषि विभाग को और अधिक बल मिलेगा और भविष्य में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने की।

    कई विभागों में अधिकारियों की तलाश

    केंद्र सरकार के बड़े-बड़े उपक्रमों में उच्च पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर पदस्थापन को ले राज्य सरकार को लगातार पत्र मिल रहे। सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर इन पत्रों को ऑनलाइन मोड में अधिकारियों को उपलब्ध कराया जा रहा।

    पश्चिम बंगाल के हल्दिया डाक को प्रबंध निदेशक चाहिए

    दो दिन पहले मुख्य सचिव कार्यालय को मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट, शिपिंग एंड वाटरवेज से यह पत्र आया है कि पश्चिम बंगाल स्थित हल्दिया डाक के लिए प्रबंध निदेशक पद केलिए ऑल इंडिया सर्विसेज के अधिकारी की जरूरत है। फाइनेंसियल मैनेजमेंट उसे योग्य होना चाहिए। राज्य सरकार 13 वर्ष के अनुभव वाले अधिकारी की अनुशंसा कर सकती है। प्रतिनियुक्ति पांच वर्षों के लिए होगी।

    नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट को महानिदेशक चाहिए

    इसी महीने मुख्य सचिव कार्यालय को यह पत्र आया है कि केंद्र सरकार के खनन मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट को महानिदेशक चाहिए।महानिदेशक के स्तर से ट्रस्ट के सभी तरह के कार्यकलापों का निष्पादन होता है। पांच वर्षों के लिए इस पद पर आल इंडिया सर्विसेज के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति होनी है।

    कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया में भी एक साथ कई पदों पर प्रतिनियुक्ति

    केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया में भी एक साथ कई पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर पदस्थापन होना है। इनमें निदेशक (विधि), निदेशक (अर्थ), संयुक्त निदेशक (विधि) संयुक्त निदेशक (अर्थ) तथा उप निदेशक (विधि) के पद हैं।

    नागरिक विमानन मंत्रालय का ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल चाहिए

    पिछले माह की आखिरी तारीख को राज्य सरकार को नागर विमानन मंत्रालय से यह पत्र मिला कि वह प्रतिनियुक्ति के आधार पर सिविल एविएशन सिक्यूरिटी के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल पद को भरना चाहती है।इस बारे में राज्य सरकार से संबंधित स्तर के अधिकारी की अनुशंसा की अपेक्षा की गयी है।

    दिल्ली के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में एडिशनल कमिश्नर के पद पर प्रतिनियुक्ति

    मुख्य सचिव कोषांग को यह पत्र भी मिला है कि दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के लिए वह एडिशनल कमिश्नर पद के लिए नाम को प्रायोजित करे। इसके लिए भी अखिल भारतीय सेवा वाले अधिकारी के नाम भेजे जाने हैं।

    ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: 5 से 18 नवंबर के बीच पढ़ाई छोड़ने वाले को ही जेईई एडवांस्ड का मौका, नोटिफिकेशन जारी