JEE Advanced 2025: 5 से 18 नवंबर के बीच पढ़ाई छोड़ने वाले को ही जेईई एडवांस्ड का मौका, नोटिफिकेशन जारी
जेईई एडवांस्ड 2025 को लेकर SC ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उन छात्रों को जेईई एडवांस्ड में तीसरा मौका देने का निर्देश दिया है जिन्होंने 5 से 18 नवंबर 2024 के बीच अपने पाठ्यक्रम छोड़ दिए थे। अन्य अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं मिलेगी। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू होगा और 2 मई तक चलेगा। परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी।

जागरण संवाददाता, पटना। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) को लेकर ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। इस बाबत अधिसूचना भी जारी की गई है। जेईई एडवांस्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया दिया है।
इस बाबत ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने बताया है कि तीन बार परीक्षा में शामिल होने का मौका केवल उन लोगों को मिलेगा, जो पांच से 18 नवंबर के बीच अपने पाठ्यक्रमों को छोड़ दिया था। अन्य अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
कोर्ट ने भी अपने फैसले में कहा है कि पांच से 18 नवंबर 2024 के बीच अपना इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने वाले अभ्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए तीसरा अवसर दिया जाएगा। हालांकि, परीक्षा में प्रयासों की संख्या के मामले में कोर्ट ने ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) के फैसले को ही बरकरार रखा है।
क्या है पूरा मामला?
जेईई एडवांस्ड के प्रयासों को तीन से घटाकर दो करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। जस्टिस बीआर गवई व जस्टिस आगस्टीन जार्ज मसीह की पीठ ने पाया कि परीक्षा के लिए बने जेएबी ने पिछले साल पांच नवंबर को अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा था कि शैक्षणिक वर्ष 2023, 2024 और 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस के लिए पात्र होंगे।
18 नवंबर 2024 को अधिसूचना जारी हुई थी, जिसमें पात्रता को केवल दो शैक्षणिक वर्ष 2024 व 2025 तक सीमित कर दिया गया था। पीठ ने कहा यदि अभ्यर्थी पांच नवंबर की विज्ञप्ति पर अमल करते हुए इस समझ के साथ अपने पाठ्यक्रम से बाहर हो गये कि वे जेईई में बैठने के हकदार होंगे, तो 18 नवंबर के फैसले से उन्हें नुकसान नहीं होने दिया जा सकता है।
जेएबी के फैसले के गुण-दोष पर विचार किये बिना, कोर्ट ने कहा कि पांच से 18 नवंबर 2024 के बीच पढ़ाई छोड़ने वाले अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी जायेगी।
याचिकाकर्ता बोले की पांच नवंबर की अधिसूचना के बाद कालेज छोड़ दिया था। 22 अभ्यर्थियों ने याचिका दायर किया था। जिसमें जेईई एडवांस के लिए उपलब्ध प्रयासों की संख्या तीन से घटाकर दो करने की चुनौती दी गयी थी।
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि पांच नवंबर 2024 के नोटिस में किये वादे के कारण उन्होंने आइआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए कालेज छोड़ दिए।
जेईई एडवांस्ड 18 मई को, 23 अप्रैल से भरे जाएंगे फॉर्म
- ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड 2025 में जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- जेईई एडवांस्ड 18 मई को होगी।
- परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म (JEE Advanced 2025 Exam Form) भरने की प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी।
- परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी दो मई तक आवेदन दे सकते हैं।
- हालांकि, परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई है।
- परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई को जारी कर दिया जाएगा।
- इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- JEE Mains 2025: यहां से डाउनलोड करें जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप, 22 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।