प्रगति यात्रा के नाम पर खर्च हुए 225 करोड़? तेजस्वी यादव ने बताई अंदर की बात, बोले- 'जब मैं डिप्टी सीएम था...'
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन उनका कोई काम नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि वह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। यहां पूजा अर्चना करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी लेकिन आगे कार्य नहीं हुआ।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं। वह रिटायर अधिकारियों के साथ सरकार चला रहे हैं। बिहार में भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री है, लेकिन उनका एक भी कार्य नहीं है। उनके पास कोई विजन ही नहीं है। बिना विजन के उपमुख्यमंत्री बने हुए हैं।
उक्त बातें कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तहत अपने गृह जिले में स्थित जिला अतिथि गृह में सोमवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहीं।
तेजस्वी ने कहा कि वह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। यहां पूजा अर्चना करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार बदलने के बाद मेडिकल कॉलेज की घोषणा पर आगे कार्य नहीं हुआ। विकास होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि मेडिकल कॉलेज बनेगा तो हम अपना इलाज कराने आएंगे। जिले के सभी जाति व धर्म के लोगों का इलाज होगा।
गांवों को खाली क्यों कराया जा रहा- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि 20 साल से सरकार चला रहे नीतीश कुमार यह बताएं कि उनकी प्रगति यात्रा के दौरान गांवों को खाली क्यों कराया जा रहा है? प्रगति यात्रा के नाम पर दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च कैसे हो गया? सरकारी पैसे का खर्च किया जा रहा है। अधिकारी मालामाल हो रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के पास जिस विभाग का मंत्रालय था, उन सभी विभागों में कार्य किया गया है। बिहार की स्थिति क्या हो गई यह किसी से छिपी हुई नहीं है। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पुलिस के कंट्रोल से बाहर है सबकुछ। पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हो रही है। मेरी सरकार में नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया।
वहीं, पुरानी बातों को याद करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब मेरे साथ नीतीश कुमार थे तो नौकरी देने की बारी आई तो बोले कि अपने बाप के यहां से पैसा लाएगा। अब उनकी ही पार्टी कह रही है रोजगार मतलब नीतीश कुमार होता है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी अब तक नहीं मिल सका- तेजस्वी
- तेजस्वी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी अब तक नहीं मिल सका। नीतीश कुमार तो अब मांगते भी नहीं हैं।
- तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत 25 सौ रुपये प्रतिमाह महिलाओं को दिया जाएगा। साथ ही पेंशन की राशि बढ़ाकर प्रतिमाह 1500 रुपये कर दी जाएगी।
- तेजस्वी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मुझे लुटेरा कह रहे हैं। गृह विभाग उनके पास है तो क्यों नहीं जांच कराते हैं? अगर जांच व कार्रवाई मेरे खिलाफ नहीं करते हैं तो माफी मांगे।
- प्रेसवार्ता के मौके पर बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर प्रसाद, हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू सहित कई नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।