Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर की सबसे बड़ी समस्या खत्म! अब शहर में नहीं लगेगा जाम, सड़क से लेकर पानी तक के लिए हो गया फाइनल फैसला

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 06:23 PM (IST)

    मुंगेर नगर निगम ने शहर की सड़कों पर जाम की समस्या से निजात के लिए बीच सड़क पर डिवाइडर लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा अधूरी सड़कों को पूरा करने ठेला वालों के लिए स्थायी स्थान की व्यवस्था करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई पहल की गई हैं। नगर निगम ने भूमिहीनों को पीपीपी मोड पर घर बनाने की योजना भी बनाई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, मुंगेर। शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात के लिए नगर निगम ने बढ़िया पहल की है। निगम अब बीच सड़क पर डिवाइडर लगाएगा, ताकि अप-डाउन दिशा के वाहन एक-दूसरे लेन में प्रवेश नहीं कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लगने से जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पर सहमति बनीं।

    बैठक की अध्यक्षता कर रही मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए कस्तूरबा वाटर वर्क्स और उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल के पास खास महाल की भूमि देखी गई है। इसके लिए जिलाधिकारी से बात की जाएगी। भवन निर्माण के लिए 1500 वर्ग फीट जगह की जरूरत है।

    मेयर ने कहा कि ठेला वालों को स्थायी एक जगह रह कर नहीं बेचना है। उन्हें घूम-घूम व्यापार करना है। ठेला वालों को शिफ्ट करने के लिए अगली बैठक में विचार किया जाएगा।

    बैठक में वार्ड संख्या 23 की पार्षद नासरीन बानो ने अधूरी सड़क को पूरा करने की मांग उठाई। इस सड़क के निर्माण में अनियमितता बताकर काम को पूर्व नगर आयुक्त ने रद कर दिया था।

    मेयर ने अधूरे सड़क को फिर से बनाए जाने की बात कहीं। मुंगेर नगर निगम को बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर पुरस्कृत किया गया है।

    बता दें कि सूबे में मुंगेर निगम पहला है जो रद्दी प्लास्टिक से कुर्सी-टेबल बनाया गया है। बैठक में उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार, सिटी मैनेजर मु. ऐहश्ताम आलम, पिंटू कुमार, गुलाम रब्बानी, संजय सिन्हा सहित अन्य थे।

    भूमिहीन को पीपीपी मोड पर घर

    मेयर कुमकुम देवी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भूमिहीनों को आशियाना बनने का रास्ता भी सुलभ हो जाएगा। वैसे लोग जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है, उन्हें पीपीपी मोड से निगम की जमीन पर मकान बनाने की तैयारी है।

    विभाग की ओर से सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द ही सर्वे का काम शुरू होगा। मेयर ने कहा कि अपना शहर सुंदर और बेहतर दिखे। इसके लिए वह पूरी तरह प्रयासरत है। पार्कों का संवारा जा रहा है।

    बच्चों के लिए खेल उपकरण और ओपन जिम भी लगाए जा रहे हैं। मेयर ने कहा कि शहर में नौ हजार नए पेयजल कनेक्शन के लिए विभाग को लिखा गया है।

    नौ हजार घरों में कनेक्शन

    प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि पुराने सर्वे के अनुसार 35 हजार घरों में नल-जल का कनेक्शन दिया जाना था, इसे पूरा कर लिया गया है। नए सर्वे में 44 हजार घरों को चिह्नत किया गया है।

    ऐसे में नौ हजार घरों में पेयजल का कनेक्शन लगेगा। इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। लिकेज की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया है। खराब लाइटें को ठीक किया जा रहा है।

    जरूरी बात

    • 45 कुल वार्ड है मुंगेर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत
    • 15 सौ वर्ग फीट जगह अशोक भवन के लिए तलाश
    • 24 फीट है सड़क की चौड़ाई, दो भागों में होगा

    यह भी पढ़ें-

    समस्तीपुर को मिली 937 करोड़ की सौगात, CM नीतीश ने एकसाथ दी ढेर सारी खुशखबरी; नई घोषणा से बदल जाएगी शहर की सूरत

    बगैर रजिस्ट्रेशन के शोरूम ने बेच दी बाइक, DTO तक पहुंच गई बात; फिर एक्शन से पूरे जिले में मच गया हड़कंप

    comedy show banner
    comedy show banner