Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia News: दोस्त को फंसाने में खुद फंस गया कुंभ में बम विस्फोट की धमकी देने वाला आयुष, सामने आई चौंकाने वाली बात

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 06:33 PM (IST)

    पूर्णिया के शहीदगंज से एक युवक को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने कुंभ मेला में बम विस्फोट की धमकी दी थी। धमकी देने के लिए उसने अपनी दोस्त की मां के मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राजीव कुमार, पूर्णिया। अपने दोस्त के फंसाने की फिराक में खुद आयुष जायसवाल फंस गया। उसने भवानीपुर के कौटिल्या कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ने वाले नासिर पठान को फंसाने के लिए कुंभ मेला में बम विस्फोट की धमकी वाला पोस्ट किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी सारी चालाकियां धरी की धरी रह गयी और इसके जाल में वह खुद उलझ गया। कोचिंग में साथ पढ़ने वाले आयुष जायसवाल एवं उसी शहीदगंज के रहने वाले नासिर पठान में डेढ़ माह पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

    इस विवाद के बाद आयुष ने नासिर को फंसाने की योजना बनाई और इसके तहत उसने कुंभ मेला में बम विस्फोट की धमकी देने की योजना बनाई।

    इस धमकी भरे पोस्ट के लिए आयुष ने अपनी मोबाइल सिम के बदले अपने दोस्त की मां के मोबाइल सिम का उपयोग किया।

    आयुष को इस बात का नहीं था अंदाजा

    आयुष को इस बात का अंदाजा नहीं था कि भले ही वह दूसरे के मोबाइल सिम का प्रयोग कर रहा है, लेकिन जिस सिम का प्रयोग वह अपने मोबाइल फोन में लगाकर कर रहा है, उससे आसानी से पुलिस उसके पास पहुंच सकती है।

    पुलिस के अनुसार कुंभ मेला में बम विस्फोट की धमकी पोस्ट करने के लिए आयुष ने अपनी दोस्त की मां से उनका मोबाइल फोन किसी बहाने मांगकर कुछ देर के लिए लिया और फिर उस मोबाइल का सिम निकालकर उसे अपने मोबाइल फोन में लगाकर धमकी भरा पोस्ट जारी कर दिया।

    इसके बाद उसने दोस्त की मां का सिम निकालकर उनकी फोन में लगाकर दे दिया और अपने मोबाइल में खुद का सिम लगाकर उसका उपयोग करने लगा।

    बम विस्फोट की धमकी बाद यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

    • प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एक युवक को यूपी पुलिस ने भवानीपुर के शहीदगंज से गिरफ्तार किया।
    • यूपी पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड चार में छापेमारी करते हुए धमकी देने वाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया।
    • गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड चार निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है।
    • जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को इंटरनेट मीडिया पर नासिर पठान नाम से कुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी दिया गया था।
    • इसके बाद प्रयागराज पुलिस द्वारा धमकी देने वाले युवक के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू किया गया। 31 दिसंबर को ही यह पोस्ट करने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था।
    • नेपाल जाने की बात पर पुलिस ने बताया की वह नया साल मनाने के लिए नेपाल गया था। उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह इस मामले में फंस जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    Purnia News: कुंभ मेला में विस्फोट की धमकी देने वाला युवक पूर्णिया से गिरफ्तार, अपने साथ ले गई UP ATS की टीम

    पड़ोस में हो रहे विवाद को सुलझाने गए फोटोग्राफर की बेरहमी से पिटाई, मौत के बाद जमकर हुआ बवाल; 6 के खिलाफ FIR दर्ज