Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोस में हो रहे विवाद को सुलझाने गए फोटोग्राफर की बेरहमी से पिटाई, मौत के बाद जमकर हुआ बवाल; 6 के खिलाफ FIR दर्ज

    पूर्णिया में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। पत्रकार नीलांबर यादव की बेरहमी से हत्या की गई है। इस मामले में पत्नी की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें एक को गिरफ्तार किया गया है। पड़ोस में विवाद सुलझाने के दौरान उनकी मौत हुई सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    By Rajeev Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 28 Dec 2024 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    पड़ोस में विवाद सुलझाने गए फोटोग्राफर की मौत

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। खजांची हाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला निवासी सह पेशे से फोटोग्राफर नीलांबर यादव की मौत शुक्रवार को पड़ोस में हो रहे विवाद सुलझाने के कारण हो गई। उनके सिर में गहरी चोट लगी थी।

    इस संबंध में फोटोग्राफर की पत्नी स्वीटी कुमारी के आवेदन पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।

    पत्नी ने दी घटनाक्रम की जानकारी

    इधर फोटोग्राफर की मौत की सूचना से पहले अस्पताल फिर उनके आवास पर राजनीति, समाजसेवा सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों की जमघट लगी रही। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने दर्ज प्राथमिकी में पड़ोसी व उनके अन्य स्वजनों द्वारा रड आदि से पीट-पीटकर हत्या करने की बात कही है। पत्नी के अनुसार शनिवार की रात करीब 1.24 बजे पड़ोसी नीरज यादव एवं उसका बेटा निशांत यादव उर्फ निशु आपस में विवाद कर रहा था।

    दोनों ने साजिश के साथ उनके पति को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया और फिर अपने घर लेकर चले गए। कुछ देर बाद जब पति घर वापस नहीं लौटे तो उसने घर वालों को जगाया और जाकर देखने को कहा।

    उनका देवर पीतांबर यादव जब नीरज यादव के घर गया, तो देखा कि घर के आंगन में नीरज यादव एवं उसका बेटा निशांत यादव उर्फ निशु, उसका चचेरा भाई सह मरंगा थाना के रहुआ निवासी प्रमोद यादव, बड़ी बेटी रिचा कुमारी, छोटी बेटी स्वाति कुमारी एवं निशांत यादव की पत्नी भवानी कुमारी सभी मिलकर उसके पति नीलांबर यादव के साथ मारपीट कर रहे थे।

    खंती से मारने का किया गया प्रयास

    • जब उनका देवर बीच बचाव करने गया, तो उसे भी प्रमोद यादव खंती से मारने का प्रयास किया, लेकिन वह जान बचाकर हल्ला करते हुए बाहर निकला और घर पहुंच कर सभी लोगों को बताया।
    • जब सभी लोग दौड़ कर नीरज यादव के घर पहुंचे, तो देखा घर के सभी लोग फरार हैं और उसका पति बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। इसके बाद थाना को सूचना देते हुए इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल उन्हें लेकर गये, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
    • पत्नी ने अपने बयान में कहा है कि निशांत यादव उर्फ निशु एवं उसके पिता नीरज यादव पूर्व से आपराधिक मानसिकता के हैं.उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उसके पति की साजिश के तहत हत्या की गई है।
    • सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में रंगा थाना क्षेत्र के रहुआ निवासी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। चिकित्सकों के अनुसार उनके सिर में गहरी चोट लगी है। पुलिस को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    यह भी पढ़ें-

    सीमा हैदर और सचिन के नाम पर बिहार में बड़ा फर्जीवाड़ा, चार लोगों ने मिलकर लगाया 100 करोड़ का चूना

    विधानसभा चुनाव को लेकर PK की पार्टी ने चली नई चाल, मनोज भारती बोले- सरकार बनी तो 3 महीने के अंदर...