Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia News: कुंभ मेला में विस्फोट की धमकी देने वाला युवक पूर्णिया से गिरफ्तार, अपने साथ ले गई UP ATS की टीम

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:22 PM (IST)

    Purnia News पूर्णिया के भवानीपुर से कुंभ मेला में विस्फोट की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार हो चुका है। यूपी एटीएस ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से नासिक पठान के नाम पर धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों के लिए नेपाल भागने के बाद युवक को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, भवानीपुर (पूर्णिया)। प्रयागराज कुंभ मेला में विस्फोट करने की धमकी देने वाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को पूर्णिया जिले के भवानीपुर स्थित शहीदगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।

    यूपी पुलिस ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से शनिवार को उसे गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई। आयुष ने इंटरनेट मीडिया पर नसर पठान के नाम से आइडी बनाई थी और धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया था। 

    भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी।

    भाग कर नेपाल चला गया था आयुष

    • इधर, धमकी देने के बाद कुछ दिनों के लिए आयुष भाग कर नेपाल चला गया था। वापस आते ही यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित आयुष शहीदगंज पंचायत के वार्ड-चार निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है।
    • प्रयागराज से आई पुलिस टीम ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को इंटरनेट मीडिया पर नासर पठान नाम से कुंभ मेला में ब्लास्ट कर एक हजार लोगों को मारने की धमकी दी गई थी।
    • पोस्ट में हिंदुओं के लिए आपत्तिजनक शब्द का भी प्रयोग किया गया था। प्रयागराज पुलिस ने धमकी देनेवाले युवक के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर आइडी और इसे चलाने वाले के संबंध में पड़ताल की।
    • इसके बाद आरोपित के लोकेशन का पता चला। स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहीदगंज में छापामारी कर आयुष को गिरफ्तार कर लिया गया।

    धमकी देने के बाद आयुष चला गया था नेपाल

    बीते 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर प्रयागराज कुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गए थे, पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गई है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था। वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गई है।

    बोले अधिकारी

    प्रयागराज में कुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच किया जा रहा है।-कार्तिकेय कुमार, एसपी पूर्णियां

    यह भी पढ़ें-

    समस्तीपुर में हेडमास्टर और शिक्षिका सस्पेंड, एक मामले में जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर हुई कार्रवाई

    बगहा के दो CO पर एक्शन, जमीन अतिक्रमण से जुड़ा है मामला; एक गलती से खतरे में पड़ी नौकरी!