Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia News: असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला हुआ दर्ज

    पूर्णिया के सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के कार्यालय और आवासों पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की है। जांच में आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। निगरानी थाना में आय से 56 लाख अधिक आय का मामला दर्ज हुआ है। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल झा का भागलपुर के भीखनपुर में पुश्तैनी आवास है। वहां भी निगरानी टीम ने छापेमारी कर रही है।

    By rajeev Ranjan Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 17 Apr 2025 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    सहायक बंदोबस्ती पदधिकारी मुकुल झा। (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में हाजीपुर सदर वैशाली के तत्कालीन सीओ, वर्तमान में सहायक बंदोबस्त अधिकारी पूर्णिया मुकुल कुमार झा के पूर्णिया और पटना के ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापा मारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच करती निगरानी की टीम।

    इससे पहले मुकुल झा के खिलाफ 56 लाख से अधिक आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा किया गया और कोर्ट की अनुमति ली गई। इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

    कार्यालय पर जांच करती टीम।

    मुकुल झा के बारे में निगरानी को जानकारी मिली थी कि वह पद का दुरुपयोग कर अवैध कमाई कर रहे है। जिसकी जांच पड़ताल के बाद निगरानी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जन का मुकदमा किया।

    मुकदमे के बाद झा के पटना के भिखना पहाड़ी स्थित आवास, पूर्णिया स्थित कार्यालय और आवास पर धावा बोला। छापेमारी के लिए निगरानी ने तीन टीमों को लगाया था।

    निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक की छापेमारी के क्रम में इनके ठिकानों से 44500 रुपये नगद, 31.85 लाख के स्वर्ण आभूषण, 18300 रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण, 15 बैंक एकाउंट के कागजात, विभिन्न इंश्योरेंस में निवेश के 12 कागजात बरामद किए गए हैं।

    इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, सिलीगुड़ी में फ्लैट एवं दुकान में निवेश के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। छापेमारी में एक हुडई अलकाजार कार एवं एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। तलाशी का कार्य लगातार जारी है।

    यह भी पढ़ें-

    Chhapra News: छपरा में पुलिस ढूंढ़ रही थी शराब, बरामद हो गया कट्टा गोली और बंदूक

    Gaya News: पति से हुई लड़ाई तो महिला ने बच्चों संग खाया जहर, 2 की मौत