Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: पति से हुई लड़ाई तो महिला ने बच्चों संग खाया जहर, 2 की मौत

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:04 PM (IST)

    एक दुखद घटना में गया के एक गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर दे दिया और खुद भी खा लिया। पति द्वारा मारपीट किए जाने के बाद महिला ने यह कदम उठाया। बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, डोभी(गया)। थाना क्षेत्र के एक गांव में पति के द्वारा मारपीट करने के बाद पत्नी ने अपने दो बच्चों को जहर दे दिया और खुद भी खा ली। घटना सोमवार की है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पति पेशे से ट्रक चालक है। वह रविवार को आया और पत्नी पर नाजायज संबंध का आरोप लगाते हुए मारपीट की। उसके बाद अपने बड़े बेटे के साथ वह अपने ट्रक को लेकर चला गया।

    बेटा और बेटी ने तोड़ा दम

    इसी बात से गुस्से में आकर पत्नी ने सोमवार को अंडा में सल्फास डालकर अपनी बेटी (12 वर्ष) और पुत्र (10 वर्ष) को खिला दिया और खुद खा ली। सल्फास खाने के बाद बेटी ने तुरंत दम तोड़ दिया, वहीं बेटा चिल्लाने लगा। जिसके बाद आस-पास के लोग मां और बेटा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां चिकित्सक डॉ ऋषि राज ने दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गया जाने के क्रम में रस्ते में ही संकेत ने दम तोड़ दिया।

    पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

    वहीं, महिला का इलाज चल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने 112 नंबर के पुलिसकर्मी को एक पत्र दिया है। जिसमें अपने पति पर नाजायज धंधा करवाने का आरोप लगाया है, जिसमें दस से पंद्रह आदमी का नाम लिखा गया है।

    इधर घटना के बाद शेरघाटी टू संजीत प्रभात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एस आई सत्यम कुमार को एफएसएल की टीम से जांच करवाने का निर्देश दिया। घर में अंडा का ऑमलेट पाया गया है।

    पुलिस बेटी के शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने के लिए पंचनामा कर रही है। वही, डीएसपी ने बताया कि नाजायज संबंध का मामला सामने आया है। महिला के पति को जानकारी दे दी गई है। पूर्व में भी इस घर में आगलगी की घटना घट चुकी है।

    यह भी पढ़ें-

    Gaya News: गया में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार; इलाके में सनसनी

    Gaya News: गया में बदमाशों ने पहले युवक को रोका, फिर कान के नीचे मार दी गोली