Chhapra News: छपरा में पुलिस ढूंढ़ रही थी शराब, बरामद हो गया कट्टा गोली और बंदूक
Saran News मकेर (सारण) में शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बरियारपुर दियारा में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 110 लीटर देसी शराब के साथ एक देसी कट्टा दो नाली बंदूक और 53 कारतूस बरामद किए। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई जिसमें अवैध हथियारों का जखीरा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान, पुलिस को अवैध हथियार बरामद हुए।
शराब की जगह हथियार बरामद
मकेर पुलिस थाना क्षेत्र के बरियारपुर दियारा में पुलिस शराब की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान, पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो नाली बंदूक और 53 कारतूस बरामद किए।
छापेमारी दल
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल और एएलटीएफ की टीम के साथ बरियारपुर दियारा में छापेमारी करने गए थे।
बरामदगी में क्या-क्या मिला
वहां एक झोपड़ी के बाहर बोरे में बांधकर रखे गए 110 लीटर देसी शराब के साथ झोपड़ी से एक लोडेड कट्टा, दो नाली बंदूक और 53 कारतूस बरामद हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।