फेसबुक पर लिखा 'बाय-बाय', दोस्त करने लगे लाइक और उसने कर ली सुसाइड
एक युवक ने फेसबुक पर 'बाय-बाय' लिखा। दोस्त उसके पोस्ट को लाइक करने में लग गए। इस बीच उसने सुसाइड कर ली। घटना बिहार के किशनगंज की है।
पटना [जेएनएन]। एक युवक ने फेसबुक पर देर रात 'बाय-बाय' का पोस्ट लिखा। दोस्तों को लगा कि यह अगले दिन तक के लिए 'बाय-बाय' है। दोस्त पोस्ट को लाइक करते रहे। लेकिन, इस बीच उसने सुसाइड कर ली। बिहार के किशनगंज स्थित धरमगंज में हुई यह घटना तब प्रकाश में आई, जब रविवार को उसका शव घर में फंदे से झूलता मिला।
डिप्रेशन में था भवेश
जानकारी के अनुसार किशनगंज के धरमगंज स्थित अपने घर में युवक भवेश महतो परिवार के साथ रहता था। वह जॉब के लिए तैयारी कर रहा था। वह बीते कुछ समय से डिप्रेशन में था। शनिवार की देर रात उसने सुसाइड कर ली।
फेसबुक पर लिखा 'बाय-बाय'
सुसाइड करने के पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा। इसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया। इसके लिए उसने किसी कारण का जिक्र नहीं किया। फिर, फेसबुक पर अपना अंतिम संदेश 'बाय-बाय' लिखा।
दोस्त करने लगे लाइक-कमेंट
फेसबुक पर पोस्ट उसके 'बाय-बाय' को दोस्त लाइक करने लगे। कइयों के कमेंट्स आने लगे। कई ने पूछा के क्या वह शादी की तैयारी में लगा है? बीच भवेश ने कमरे के अंदर पंखे से फंदा लगाया और उसपर झूल गया।
यह भी पढ़ें: पांच कुर्सियों हो गईं चोरी, दबंगों ने दो युवकों को उल्टा लटकाकर पीटा
अगले दिन मिली लाश
परिजनों के अनुसार भवेश देर रात तक पढ़ाई करने के बाद सोता था, इसलिए अगली सुबह उसके कमरे काे बंद पाकर उसे नहीं उठाया गया। लेकिन, उठने में जब विलंब होने लगा तो दरवाजा खटखटाया गया। इसपर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए। वहां भवेश की लाश मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।