Bihar News: इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप
दानापुर में 25 वर्षीय रवि कुमार की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई करण ने दोस्त रौशन पर अधिक नशा देने का आरोप लगाया है। रवि की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, दानापुर। दानापुर में 25 वर्षीय रवि कुमार की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। मृतक के भाई करण कुमार ने रौशन नामक दोस्त पर अधिक नशा देने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, झखड़ीमहादेव निवासी रवि की तबीयत बीते रात अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।
वहां से गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। स्वजन का कहना है कि रौशन ने रवि को अधिक नशा दिया, जिससे उसकी जान गई।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने पुष्टि की है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। करण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत, एक घायल
यह भी पढ़ें- रिश्ते शर्मसार! औरंगाबाद में पिता और भाई ने की युवक की पीटकर हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।