Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरंगाबाद में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत, एक घायल

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:17 PM (IST)

    हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत एक घायल खेत के रास्ते में 11 हजार पावर की तार टूट कर गिरा हुआ था। अचानक दोनों लोग करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने दोनों लोगों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दुर्गा यादव को मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत, एक घायल

    संवाद सूत्र, गोह (औरंगाबाद)। प्रखंड के दो गांवों में विद्युत करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। एक घायल हो गए। बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव में करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय दुर्गा यादव की मौत हो गई। 30 वर्षीय नीतीश कुमार करंट लगने से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों गांव से दक्षिण खेत का पटवन कर घर लौट रहे थे। खेत के रास्ते में 11 हजार पावर की तार टूट कर गिरा हुआ था। अचानक दोनों लोग करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने दोनों लोगों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दुर्गा यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि नीतीश कुमार का इलाज किया जा रहा है। इधर गोह भुरकुंडा गांव में लक्ष्मण सिंह के 40 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की मौत हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद स्वजनोंं का रो रोकर हाल बेहाल है। सूूचना स्वजनों द्वारा गोह थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है।

    करंट लगने से एक व्यक्ति को हुआ मौत

    घोसी (जहानाबाद) थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में बुधवार की देर संध्या करंट लगने से एक व्यक्ति को मौत हो गया । मृतक व्यक्ति मिल्की गांव निवासी बुधन प्रसाद उम्र करीब 40 वर्ष बताया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति अपने गांव के बधार में जा रहा था । तभी ग्यारह हजार केवीए तार वाली विद्युत पोल के स्टेक में प्रवाहित हो रही करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है। मृतक के स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है ।