रिश्ते शर्मसार! औरंगाबाद में पिता और भाई ने की युवक की पीटकर हत्या, पत्नी ने रो-रोकर बताई पूरी बात
औरंगाबाद में पिता और भाई ने की युवक की पीटकर हत्या घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। प्रेम की पत्नी रीना देवी ने बताया कि ससुर भीखर राम और देवर ने लाठी और डंडा से पीटकर हत्या किए हैं। ससुर और देवर हमारे साथ हमेशा मारपीट करते थे।

संवाद सूत्र,मदनपुर (औरंगाबाद)। मदनपुर थाना क्षेत्र के बेलहर गांव में 25 वर्षीय युवक प्रेम कुमार की बुधवार शाम पीटकर हत्या कर दी गई। पिता और भाई पर मिलकर हत्या करने का आरोप है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। प्रेम की पत्नी रीना देवी ने बताया कि ससुर भीखर राम और देवर ने लाठी और डंडा से पीटकर हत्या किए हैं। ससुर और देवर हमारे साथ हमेशा मारपीट करते थे।
बुधवार शाम पति मजदूरी कर घर लौटे थे। पति के द्वारा हमें मारपीट किए जाने को लेकर पूछताछ करने पर विवाद बढ़ गया।
इसके बाद लाठी और डंडे से पति को पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजय कुमार ने मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने बताया कि अस्पताल की पर्ची पर भी पति का नाम गलत लिखवाया गया। प्रेम कुमार की जगह नीतीश कुमार लिखवाया गया।
पत्नी ने बताया कि घर से अस्पताल पहुंचे स्वजन शव को लेकर घर चले गए और उसे अस्पताल परिसर में ही छोड़ दिए। बताया कि उसकी पहली शादी प्रेम के बड़े भाई पप्पू कुमार से हुई थी।
पप्पू की मौत हो जाने के बाद देवर प्रेम से शादी हुई थी। जिससे चार पुत्र हुए हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार बेलहर गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।