Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: बिहार में थाना परिसर में रहेंगी महिला सिपाही, 9 जिलों में बैरक निर्माण शुरू

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 10:13 PM (IST)

    बिहार पुलिस में महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के नौ जिलों के 116 पुलिस थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक निर्माण शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त पांच जिलों में पुलिस लाइन में भी महिला पुलिस बैरक का निर्माण किया जा रहा है। इस कदम से महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और भी प्रभावी ढंग से कर पाएंगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में महिला पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिहार पुलिस में महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस लाइन से लेकर थाना-ओपी तक उनके रहने की व्यवस्था की जा रही है। इससे महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने में सहूलियत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के नौ जिलों के 116 पुलिस थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक निर्माण शुरू भी कर दिया गया है।

    इसके अतिरिक्त पांच जिलों रोहतास, कैमूर, भोजपुर, अरवल और सीवान जिले के पुलिस लाइन में 200 से 500 सिपाहियों की क्षमता के महिला पुलिस बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।

    इन जिलों में पुलिस वाहनों की मरम्मत और रखरखाव को लेकर दस-दस पार्किंग गैराज शेड एवं वाशिंग पिट भी बनेंगे।

    डिहरी पुलिस लाइन में भी बन रहा बैरक

    विभागीय जानकारी के अनुसार, रोहतास के डिहरी पुलिस लाइन में 500 महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक बनेगा। यह जी प्लस फाइव होगा, जिसपर करीब 18.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

    कैमूर जिले के भभुआ पुलिस लाइन, अरवल पुलिस लाइन और सीवान पुलिस लाइन में 300-300 क्षमता का बैरक है। भोजपुर जिले के आरा पुलिस लाइन में 200 क्षमता के बैरक का निर्माण होगा।

    पटना के बिहटा में रेल थाना सह बैरक का निर्माण कराया जाएगा। दानापुर, शाहपुर, बख्तियारपुर, शास्त्रीनगर, भगवानगंज, कोतवाली, फुलवारीशरीफ, पंडारक, बिहटा, दुल्हिनबाजार और शाहपुर में 20-20 बैरक बनेंगे।

    जबकि मालसलामी, मनेर, पुनपुन, परसा बाजार, जानीपुर, कादिरगंज और नदी थाना में 10-10 महिला पुलिस क्षमता के बैरक बनेंगे।

    बक्सर में जिला अभियोजन कार्यालय के अतिरिक्त 10 थानों में 20-20 और पांच थानों में 10-10 क्षमता के महिला बैरक बनाए जाने पर काम शुरू हुआ है।

    यहां बनेगा मॉडल थाना भवन

    भोजपुर जिले के जगदीशपुर में स्वीकृत दो यूनिट अग्निशामालय कार्यालय भवन के अतिरिक्त 14 थानों में 10-10 महिला पुलिस क्षमता के बैरक बनेंगे। इसके अलावा कई जिलों में आउटहाउस के साथ मॉडल पुलिस थाना भवन निर्माण भी शुरू हुआ है।

    पटना का श्रीकृष्णापुरी, गोपालपुर और बेउर मॉडल थाना भवन बनेगा। इसके साथ ही औरंगाबाद के मुफ्फसिल थाना, बक्सर जिले के नैनीजोर थाना और गोपालगंज के बरौली थाने का भवन मॉडल बनाया जाएगा।

    यह भी पढे़ं-

    Bihar Police Bharti 2025: रिजेक्ट नहीं होगा फॉर्म, बस बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

    Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार एसआई भर्ती फॉर्म भरने का आज है आखिरी मौका, तुंरत करें फिल, ऐसे होगा चयन