Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Bharti 2025: रिजेक्ट नहीं होगा फॉर्म, बस बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 10:34 AM (IST)

    इस भर्ती के लिए चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को लेवल-3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये सैलरी दी जाएगी। साथ ही इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2025 है। हालांकि अभ्यर्थी 20 अप्रैल 2025 तक शुल्क जमा कर सकते हैं। वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    Bihar Constable Bharti: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। हाल ही में इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया था। वहीं, अब आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट पर csbc.bihar.gov.in लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन पत्र भर सकते हैं, जिससे उनका एप्लीकेशन ठीक ढंग से भर जाए और यह रिजेक्ट न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) की ओर से बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कॉन्स्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। वहीं, आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कैंडिडेट्स 18 अप्रैल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

    Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    • बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 11 मार्च, 2025
    • बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 18 मार्च, 2025
    • बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 18 अप्रैल, 2025

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना  

    Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ये मांगी है शैक्षणिक योग्यता

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा पास होना चाहिए अथवा राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी सर्टिफिकेट या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) सर्टिफिकेट या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होनी चाहिए।

    Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    • सबसे पहले उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
    • अब होम पेज पर दिए गए 'CSBC बिहार पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती 2025' लिंक पर क्लिक करें।
    • यहां, नए पेज पर दिखाई देने वाले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवश्यक विवरण भरें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
    • आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की पुष्टि करें और फिर आवश्यक शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
    • सभी जानकारी भरने और शुल्क जमा करने के बाद, आवेदन पत्र को सबमिट करें।
    • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें या उसका प्रिंटआउट ले लें।

    Bihar Police Constable Jobs 2025: ये मांगी है बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एज लिमिट 

    अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम एज 25 साल है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम एज लिमिट में छूट मिलेगी। उम्र की गणना दसवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।