Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार एसआई भर्ती फॉर्म भरने का आज है आखिरी मौका, तुंरत करें फिल, ऐसे होगा चयन

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 03:02 PM (IST)

    बिहार एसआई भर्ती 2025 (Bihar Police SI Bharti 2025) के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन 25 फरवरी 2025 को जारी किया गया था।

    Hero Image
    Bihar Police SI Bharti 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एसआई भर्ती फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका है। राज्य पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC) की ओर से आज, 27 मार्च, 2025 को सब इंस्पेक्टर Prohibition भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे फटाफट ऐसा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल https://bpssc.bihar.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक मद्य निषेध के पदाें पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था। सूचना जारी होने के बाद, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। कैंडिडेट्स को आज तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था। हालांकि, आज यह अवधि समाप्त हो रही है। इसलिए कैंडिडेट्स इस बात पर गौर करें और फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।

    Bihar Police SI Bharti 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।  

    Bihar Police SI Bharti 2025: ये देनी होगी फीस

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बिहार के मूल निवासी अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष /महिला या सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को बतौर फीस 400 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), और अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों, साथ ही अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों को 700 आवेदन शुल्क देना होगा।

    इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरण में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिनमें प्रारंभि और मुख्य परीक्षा शामिल है। इकसे बाद, शार्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का फिजिकल टेस्ट कंडक्ट कराया जाएगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।

    अब होमपेज पर "SI भर्ती आवेदन लिंक" को खोजें और उस पर क्लिक करें।

    अब आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।

    सभी विवरणों की पुष्टि करने के बाद आवेदन पत्र सबमिट करें।

    अपने आवेदन की प्रिंट कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें।

    यह भी पढ़ें: Bihar Home Guard Bharti 2025: कल से करें बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन, भरे जाएंगे 15000 पद, पढ़ें डिटेल