Updated: Wed, 08 Jan 2025 12:15 PM (IST)
राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड के बीच आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। मंगलवार को 90 लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लेने पहुंचे जो सामान्य से अधिक है। ठंड से बेचैन कुत्ते 8-10 के झुंड में निकल रहे हैं और खासकर बाइक सवारों को दौड़ा रहे हैं। इससे सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ी है। इस ठंड में कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो रहे हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। Dog Attack: कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। मंगलवार को यहां 90 लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लेने पहुंचे। सामान्यत: यहां 60 से 70 लोग एआरवी लेने पहुंचते हैं। आलम यह है कि ठंड से बेचैन कुत्ते 8-10 के झुंड में निकल रहे हैं और अचानक खासकर बाइक सवारों को दौड़ा रहे हैं। इससे सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रात में हो रहे ज्यादा हमलावर एजी कालोनी से न्यू गार्डिनर रोड एआरवी लेने पहुंचे विकास कुमार ने बताया कि मोहल्ले की सड़कों में आठ-दस के झुंड में कुत्ते घूमते रहते हैं। बगल से तेज आवाज करती बाइक गुजरते ही भौंकते हुए दौड़ा लेते हैं। इसी क्रम में कई बार पैर मुंह में भर ले रहे हैं।
मेरे साथ ऐसा ही हुआ था। ठंड व भूख से बढ़े तनाव ने किया आक्रामक निदेशक डा. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि ठंड के मौसम में कुत्ते काटे में मामले बढ़ते ही हैं।
इस वजह से कुत्ते हो रहे आक्रामक
इसका कारण उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाना व ठंड से राहत को गर्मी का कोई विकल्प नहीं मिलता है। इसके अलावा वे ठंड से बचने की अपनी जगह व भोजन की सुरक्षा के लिए ज्यादा सतर्क हो जाते हैं और खतरा महसूस होते ही हमला कर देते हैं। झुंड में उनकी आक्रामकता और बढ़ जाती है।
एआरवी लेने की लगी कतार
घर के कुत्तों से भी रहें सावधान न्यू गार्डिनर एआरवी लेने आए ज्योति पंकज ने बताया कि वे घर के कुत्ते के साथ खेल रहे थे तभी उसने काट लिया। एहतियातन एआरवी लेने आए हैं। जब उसे कुत्ते के डाक्टर के पास ले गए तो उन्होंने बताया कि उसके लिए पर्याप्त मात्रा में खाना व गर्म पानी देना नही भूलें।
ठंड से बचाव के लिए घर में कोई गर्म जगह मुहैया कराएं। बावजूद इसके अचानक उन्हें न छेड़ें या डराने से बचें।
यदि कुत्ता आपको काटता है, तो उसे छोड़ दें और दूर चले जाएं। अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं: यदि आपके हाथ कुत्ते के लार या रक्त से दूषित हो जाते हैं, तो उन्हें अच्छी तरह से धो लें।
अपने परिवार के सदस्यों को सूचित करें: यदि आपको कुत्ते ने काटा है, तो अपने परिवार के सदस्यों को सूचित करें ताकि वे सावधानी बरत सकें। यदि कुत्ते को रेबीज का टीका नहीं लगाया गया है, तो आपको रेबीज का टीका लगवाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।