Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda News: नालंदा में दिल दहलाने वाली वारदात, 5 साल के बच्चे का रेता गला और काटीं उंगलियां; इलाके में सनसनी

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 11:52 AM (IST)

    Nalanda News नालंदा के बिहारशरीफ में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 5 साल के बच्चे की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। बच्चे का शव पुआल के ढेर में मिला। जिसने भी बच्चे का शव देखा उसका कलेजा कांप उठा। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले में एक संदिग्ध को अरेस्ट किया गया है।

    Hero Image
    नालंदा में 5 साल के बच्चे की हत्या (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। Biharsharif News: नालंदा के बिहारशरीफ के नूरसराय थाना के डोईया गांव में सोमवार की सुबह 5 साल के बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में मृतक के पिता सोनू पासवान ने बताया कि रविवार की देर शाम से ही दीपांशु कुमार अपने घर के पास से गायब हो गया था। गायब होने के बाद स्वजन ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की। परिजनों ने शाम में ही किसी अनहोनी की आशंका जताई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे की उंगलियां कटी पाई गईं

    परिजनों ने घटना के पीछे हत्या की आशंका जताई है। क्योंकि बच्चे की उंगलियां कटी हुई है और पास में खून के धब्बे भी पाए गए हैं। गांव के ही कुछ दूरी पर टावर के पास पुआल की ढेर में दीपांशु के शव को ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

    घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ संजय जयसवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं, इस मामले में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है।

    फिलहाल एफएसएल और डाग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी भी घटनास्थल पर मुस्तैद दिखाई दिए।