Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धनखड़ साहब कहां हैं?' लालू के लाल तेजस्वी ने दागा सवाल, बोले- सच्चाई केवल 3 लोगों को पता

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:57 PM (IST)

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं। उन्हें हमारे सभी सांसदों का समर्थन मिलेगा। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और सदन (राज्यसभा) को और बेहतर ढंग से चलाएंगे।राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनके इस्तीफ़े की वजह सिर्फ़ उनकी सेहत नहीं लगती।

    Hero Image
    होटल मौर्या में इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार

    डिजिटल डेस्क, पटना। Tejashwi Yadav: एक बार फिर से उपराष्ट्रपति के समर्थन और चुनाव पर सवाल उठने लगा है। पटना के होटल मौर्या में इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के समर्थन के लिए संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेतागण मौजूद दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी (B Sudershan Reddy) किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं। उन्हें हमारे सभी सांसदों का समर्थन मिलेगा। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और सदन (राज्यसभा) को और बेहतर ढंग से चलाएंगे।

    अचानक एक ट्वीट के माध्यम से हमें धनखड़ जी की खराब तबीयत के बारे में पता चला। सच्चाई केवल तीन लोगों को पता है, 2 गुजरात से और एक धनखड़ साहब को। देश जानना चाहता है कि धनखड़ साहब कहां हैं? क्या उन्हें नजरबंद किया गया है?

    साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान समय की मांग है कि ऐसे व्यक्ति को उपराष्ट्रपति नियुक्त किया जाए जो संविधान की रक्षा कर सके और सबको साथ लेकर काम कर सके। आश्चर्य की बात यह है कि यह चुनाव (उपराष्ट्रपति चुनाव) क्यों कराया जा रहा है?

    बता दें कि 21 जुलाई की रात भारत के उपराष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उनका इस्तीफा आ गया। राष्ट्रपति को लिखे इस इस्तीफे में जगदीप धनखड़ ने अपनी सेहत का हवाला दिया। लेकिन विपक्ष और कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनके इस्तीफे की वजह सिर्फ उनकी सेहत नहीं लगती।

    धनखड़ के इस्तीफ़े पर अटकलें भी लगाई क्योंकि इस महीने की शुरुआत में ही एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि वह अगस्त 2027 में रिटायर होंगे।

    अपने इस्तीफे वाले दिन धनखड़ ने तीन बैठकों की अध्यक्षता भी की थी। उन बैठकों में शामिल कुछ सांसदों ने बाद में कहा कि बैठकों की चर्चा में कहीं ऐसा नहीं लगा कि वह इस्तीफा दे सकते हैं। विपक्ष के साथ-साथ कई राजनीतिक विश्लेषक भी धनखड़ के इस्तीफे की वजह सिर्फ सेहत नहीं मान रहे हैं।

    रेड्डी को सहनी ने दीं शुभकामनाएं

    इंडिया गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुभकामना दी हैं।

    उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आज पटना आए थे। इस क्रम में एक प्रेस वार्ता में वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने साफ कहा कि उनकी पार्टी के चार विधायकों को भाजपा ने पहले ही खरीद लिया है। हमारी शुभकामना बी सुदर्शन रेड्डी के साथ है।

    उन्होंने देश के अन्य सांसदों और विधायकों से आग्रह करते हुए कहा कि देश मे सामाजिक न्याय को मजबूत करने और बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करें और उनको विजयी बनाने का काम करें।

    यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र पर जयन्त चौधरी की खामोशी कुछ कहती है...

    यह भी पढ़ें- 'धनखड़ तो ठीक थे, दाल में कुछ तो काला है...'; उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर खरगे ने पूछा सवाल

    comedy show banner
    comedy show banner