Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: इधर पटना में जुटे कई दिग्गज, उधर हो गया 'खेला', कद्दावर वीआईपी नेता ने थामा कांग्रेस का दामन

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:26 PM (IST)

    Bihar Politics दैनिक जागरण फोरम में मुकेश सहनी ने जोड़-तोड़ रोकने का दावा किया पर उनकी पार्टी के कद्दावर नेता ने कांग्रेस का दामन पकड़ लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और कहा कि उनके आने से गया में पार्टी मजबूत होगी। समारोह में कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। दैनिक जागरण के विशेष मंच जागरण फोरम में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार जोड़-तोड़ का खेल नहीं होने देंगे और मजबूती से ताला बंद करेंगे। हालांकि उनकी ही पार्टी के साथ खेला हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शनिवार को आयोजित एक मिलन समारोह में वीआईपी नेता लालू दांगी ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों से प्रभावित होकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

    कांग्रेस को मिलेगी मजबूती

    कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद कहा कि लालू दांगी के आने से गया में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के सामाजिक न्याय और बिहार की बेहतरी के लिए जारी संघर्ष को देखते हुए पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को अपनाया है।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय, समावेश और जनसेवा की विचारधारा को लेकर चलती है और ऐसे नेताओं का पार्टी में स्वागत है जो इन्हीं मूल्यों को लेकर समाज के बीच कार्य करते हैं।

    सदस्यता कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौधरी ने किया। मिलन समारोह में जीतेन्द्र गुप्ता, मोतीलाल शर्मा, शशिभूषण पंडित, कुणाल कुमार, उदय चंद्रवंशी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- 

    Patna Jagran Forum 2025: 'ताला ठीक से बंद करेंगे', 60 सीटों की डिमांड पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी का जवाब