Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मुकेश सहनी ने अब मोतिहारी सीट पर फाइनल किया कैंडिडेट का नाम, इस कद्दावर नेता को बनाया उम्मीदवार

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 11:06 PM (IST)

    महागठबंधन में शामिल वीआइपी ने मोतिहारी संसदीय सीट से डॉ. राजेश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है। डॉ. राजेश कुशवाहा का मुकाबला भाजपा के कद्दावर नेता राधामोहन सिंह से होगा। पार्टी प्रवक्ता देव ज्योति ने आज कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी के परामर्श के बाद प्रत्याशी की घोषणा की गई है। पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने भी इसकी सहमति दी है।

    Hero Image
    मुकेश सहनी ने मोतिहारी सीट पर फाइनल किया कैंडिडेट का नाम। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) ने मोतिहारी यानी पूर्वी चंपारण संसदीय सीट से डॉ. राजेश कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है। डॉ. राजेश का मुकाबला भाजपा के राधामोहन सिंह से होगा। पार्टी ने डा राजेश को सिंबल प्रदान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने आज कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी के परामर्श के बाद प्रत्याशी की घोषणा की गई है। पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने भी इसकी सहमति दी है। महागठबंधन में वीआइपी को झंझारपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण संसदीय सीटें मिली है। उन्होंने कहा कि तीनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है तथा जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार डेंजर मैन', खरगे ने Tejashwi Yadav को कर दिया 'अलर्ट'! बोले- भविष्य में...

    Bihar Politics: 'बाप-बाप ही होता है...', ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के 'दोस्त'; सियासी पारा हाई!