Patna Encounter: राजा के एनकाउंटर पर मां ने उठाए कई सवाल, गोपाल खेमका मर्डर केस की उलझी गुत्थी?
Patna Encounter पटना सिटी में पुलिस मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा मारा गया जो गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल था। परिजनों के अनुसार पुलिस उसे घर से ले गई थी। राजा का आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे। पुलिस का कहना है कि राजा ने भागने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में मारा गया। पुलिस इस मुठभेड़ की जांच करेगी।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। मालसलामी के पीरदमड़िया घाट पर पुलिस मुठभेड़ में ढेर राजा की मां शांति देवी, पिता प्रदीप प्रसाद और दादी ने बताया कि विकास उर्फ राजा चेन्नई में कारखाना में काम करता था। चेन्नई से एक सप्ताह पहले ही घर लौटा था।
मां ने बताया कि सोमवार को दिन में लगभग नौ बजे उनके मालसलामी थाना क्षेत्र के दाहूचक नगला स्थित घर में पांच पुलिस वाले आए थे। उस समय राजा सो रहा था।
पिता ने बताया कि स्वयं को पुलिस बताने वाले लोग बिना पूछे घर की तलाशी लेने लगे। राजा को जगाया और बोले कि नहाकर नाश्ता कर लो। राजा ने ऐसा किया भी। उसके बाद वह लोग राजा को अपने साथ लेकर चले गए।
न्यूज देखकर मिली पुलिस मुठभेड़ की जानकारी
स्वजनों ने बताया कि मंगलवार को सुबह टीवी पर न्यूज से जानकारी मिली कि राजा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। मां ने बताया कि बेटा दो बार जेल जा चुका है।
पिता प्रदीप प्रसाद ने बताया कि 15 अगस्त 2015 को बड़े पुत्र शुभम अकेला की मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनी तल मोहल्ला में अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
मां के अनुसार, राजा का शुगर लेवल बढ़ा हुआ था। वह यहां इलाज करा रहा था। पीरदमड़िया घाट पर दो वर्षों से बंद ईंट भट्ठे पर जहां पुलिस व राजा के बीच मुठभेड़ हुई।
वहां पर पुलिस ने पहचान के लिए घेराबंदी कर ईंट पर चौक से अंग्रेजी का अक्षर ए, बी, सी, डी, ई लिखा। पुलिस ने बताया कि स्थल की पहचान के लिए घेराबंदी कर मार्क किया गया है।
नहीं सुनी गोली की आवाज, पुलिस को देख जुटी भीड़
पीरदमड़िया घाट पर दो वर्षों से बंद ईंट-भट्ठे पर पुलिसकर्मियों की चहलकदमी देखने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। फिर पता चला कि ईंट भट्ठे के अंदर पुलिस और अपराधी के बीच भुठभेड़ हुई है।
कौन मारा गया है? यह किसी को नहीं पता था। पुलिसकर्मी भी वहां कुछ भी बोलने से बच रहे थे। सुबह नौ बजे मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद पता चला कि मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा मारा गया है।
दो वर्षों से ईंट-भट्ठा बंद रहने की वजह से वहां सन्नाटा रहता है। भट्ठा के पीछे रहने वाले कर्मी सिनोद प्रसाद व अन्य लोगों ने बताया कि नींद में होने की वजह से लोग गोली की आवाज नहीं सुन सके।
भोर लगभग चार बजे गंगा तट और ईंट भट्टा के पास पुलिस कर्मियों को देखकर लगा कि यहां कोई घटना हुई होगी।
राजा के एनकाउंटर की होगी जांच : एसएसपी
गोपाल खेमका हत्याकांड के आरोपितों में शामिल विकास उर्फ राजा की पुलिस एनकाउंटर में मौत मामले की जांच कराई जाएगी।
एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल पर पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस पर अचानक की गई फायरिंग के जवाब में जवाबी कार्रवाई की गई है।
इस एनकाउंटर की तय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के आधार पर जांच कराई जाएगी। इसमें एनकाउंटर इलाके से अन्यत्र थाना क्षेत्र के वरीय पुलिस पदाधिकारी इस मामले की जांच करेंगे।
एनकाउंटर अपराधियों को पुलिस का संदेश : आइजी
पटना के आइजी जितेंद्र राणा ने कहा कि पुलिस अपराधियों की हर कार्रवाई का सख्ती से जवाब देगी। विकास ने भागते हुए फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी। यह एनकाउंटर अपराधियों को पुलिस का संदेश है।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया गिरफ्तार राजा
चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या में शूटर ने जिस 29 वर्षीय विकास उर्फ राजा से हथियार उपलब्ध कराने को लेकर संपर्क किया था, वह गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया।
पुलिस ने उसे उठाया और उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिए सोमवार की रात लगभग 2.45 बजे मालसलामी क्षेत्र के पीरदमड़िया घाट के समीप ईंट-भट्ठा परिसर में ले गई थी।
राजा ने ईंट भट्टा की चिमनी के नीचे कट्टा छिपा रखा था। हाथ में हथियार आते ही उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।
पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया। रेंज आइजी जितेंद्र राणा ने बताया कि राजा के खिलाफ हत्या सहित नौ मामले दर्ज थे।
शूटर की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था राजा का नाम
गोपाल खेमका हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर उमेश कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने हथियार के लिए मालसलामी थाना क्षेत्र के दाहूचक नगला निवासी किराए में रहने वाले 29 वर्षीय विकास उर्फ राजा से संपर्क किया था।
परंतु वह सुपारी की रकम में हिस्सेदार हो जाता, इस कारण उसने पूरी रकम अपने पास रखने के इरादे से उससे हथियार नहीं लिया और बिल्डर से ही सुपारी की रकम के साथ हथियार भी ले लिया।
शूटर से संपर्क के आधार पर पुलिस ने राजा को उठाया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपना हथियार दो वर्षों से बंद अशोक कुमार के ईंट भट्टा परिसर में छुपा रखा है।
पटना सिटी स्थित इसी ईंट भट्ठे पर देर रात हुई थी मुठभेड़। फोटो- जागरण
पांच जगह गोली लगने सामने आ रही बात
राजा के पेट, छाती, पीठ, कंधे, कमर के पीछे के हिस्से में गोली के जख्म होने की बात कही गई है। घटनास्थल से एक गोली और खोखा बरामद किया, जिस बंद पड़े ईंट भट्ठे के अंदर मुठभेड़ हुई है, वहां पर ताश के पते, एक डिस्पोजल ग्लास, गुटखा का पाउच व बोरा गिरा हुआ था।
पुलिस की थ्योरी में तीन अपराधियों की भूमिका
- अशोक साव, मास्टरमाइंड : जमीन विवाद और व्यापारिक संबंधों में खटास के कारण गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची। उमेश यादव को दी सुपारी। उदयगिरी अपार्टमेंट से हुआ गिरफ्तार।
- उमेश यादव, शूटर : अशोक साव से चार लाख रुपये में हत्या की सुपारी ली। गोपाल खेमका को अपार्टमेंट के दरवाजे पर गोली मारी। मालसलामी के घर से हथियार, मोटरसाइकिल, कपड़े, मास्क आदि बरामद।
- विकास उर्फ राजा : मालसलामी के रहने वाले विकास को ही पहले मिलनी थी हत्या की सुपारी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह किया एनकाउंटर। राजा के खिलाफ हत्या सहित अन्य मामलों में पहले नौ मामले दर्ज थे।
2.45 बजे सोमवार की रात हुई मुठभेड़
9 मामले विकास उर्फ राजा के खिलाफ दर्ज हैं, एक हत्या का भी
शूटर उमेश यादव ने खेमका की हत्या के लिए राजा से किया था संपर्क
यह भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder: सुपारी की रकम सुनते ही शूटर बना उमेश, एडवांस मिले पैसों से चुकाई बेटी की फीस
यह भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder: शूटर तक पहुंचने के लिए पुलिस ने खंगाले 57 कैमरे, सर्विलांस पर थे कई संदिग्ध नंबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।