Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, महिलाओं ने किया परिचालन; ये बच्चे बोले- 'मोदी अंकल मेनी-मेनी थैंक्स'

    Vande Bharat Train पटना सिटी के कुछ निजी विद्यालयों के बच्चों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संक्षिप्त यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया था। इन बच्चों ने यह अवसर उपलब्ध कराने के लिए रेलवे और पीएम मोदी को मेनी मेनी थैंक्स कहा। बता दें कि रविवार को सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पटना साहिब स्टेशन पर स्वागत किया था।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 25 Sep 2023 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी: Vande Bharat Train: पटना सिटी के गुरहट्टा स्थित निजी विद्यालय, खगौल रेलवे स्कूल, केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के लगभग सौ बच्चों लिए रविवार अवकाश का दिन यादगार रहा।

    इन बच्चों को रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संक्षिप्त यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। वीआइपी गेस्ट के तौर पर आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन में यात्रा के अनुभव से बच्चे काफी खुश दिखे।

    पटना जंक्शन के बाद पटना साहिब स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ सुनने के बाद बच्चों को ट्रेन पर बैठाया गया। बच्चों को पटना साहिब स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान अल्पाहार के बाद ट्रेन यात्रा में उपहार भी दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे और मोदी अंकल को मेनी मेनी थैंक्स

    पटना साहिब स्टेशन से यात्रा करने वाले विद्यार्थियों में आस्था, रुचि, अल्का, आयुषी, संध्या कुमारी, तन्मय सिन्हा, आर्यन, राजवीर सिंह, रौनक राज, गोविंद कुमार व स्कूल के निदेशक विक्रान्त अभिषेक माथुर थे।

    इन बच्चों ने एक सुर में कहा कि खुद के महत्वपूर्ण होने का अहसास सबसे अलग ही होता है। इसके रेलवे और मोदी अंकल को मेनी मेनी थैंक्स कि उन्होंने हम बच्चों को यह अवसर उपलब्ध कराया।

    महिला चालक ने किया ट्रेन का परिचालन

    बैंड बाजों पर बजते देशभक्ति गीतों के धुन के बीच रविवार को सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव, महापौर सीता साहू व पूर्व जत्थेदार रंजीत सिंह ने पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पटना साहिब स्टेशन पर स्वागत किया।

    इसके बाद हरी झंडी दिखाकर प्लेटफार्म संख्या एक से रवाना किया। वंदे भारत एक्सप्रेस पटना साहिब स्टेशन दिन में 1:30 बजे पहुंची और 15 मिनट रुकी। ट्रेन का परिचालन महिला चालक रूबी कुमारी व गुड्डी कुमारी कर रहीं थीं।

    भारत स्काउट एवं गाइड टीम की बैंड टीम ने स्वागत किया। ट्रेन की प्रतीक्षा में सैकड़ों लोग खड़े थे, जिनके बीच सेल्फी लेने की होड़ मच गई। वहीं लोगों ने भारत माता की जय... व वंदे मातरम... के नारों व पुष्प वर्षा कर ट्रेन का स्वागत किया।

    बिहार को मिली कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें?

    सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। बिहार को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। इसमें पहली पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस व दूसरी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस है।

    इसके जरिए लोग कम समय में तेज, सुरक्षित व आरामदायक यात्रा कर सकते हैं। सांसद ने कहा कि भारतीय रेल दुनिया का तीसरा बड़ा रेल नेटवर्क है, जो मानविकी, लॉजिस्टिक, टूरिज्म, कनेक्टिविटी को बढ़ाता है।

    विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि यातायात के सभी संसाधनों सड़क, रेल, जल और वायु मार्गो का सर्वांगीण विकास व आधुनिकीकरण देश की प्रगति और उन्नति की दिशा में पीएम की ओर से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

    यह भी पढ़ें - महिला को निर्वस्त्र कर पीटने-पेशाब पिलाने के मामले में SSP बोले- अभी पुष्टि नहीं हुई... जल्‍द होगी गिरफ्तारी

    Bhojpur Crime: फोन आने पर घर से निकला था युवक; संदिग्ध अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस