Vande Bharat Express: PM मोदी बिहार को आज देंगे दूसरी वंदे भारत की सौगात, हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन
Patna-Howrah Vande Bharat Express पटना व हावड़ा के बीच सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। PM मोदी रविवार को साढ़े बारह बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पटना-हावड़ा वंदे भारत सहित कुल नौ वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर पटना जंक्शन पर 10.45 बजे से एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, पटना: पटना और हावड़ा के बीच सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यह तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 12.30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सहित कुल नौ वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर पटना जंक्शन पर 10.45 बजे से एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।
बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन
यह बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा की लगभग 532 किमी की दूरी 06 घंटे 35 मिनट में तय करेगी।
मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में यह समय 01 घंटा 30 मिनट कम होगा। यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
इन सुविधाओं से होगी लैस
इस ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के सात कोच होंगे।
एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होगी।
क्या होगा वंदे भारत का किराया
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपया और कैटरिंग शुल्क के साथ 2725 रुपया है।
वहीं वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 1160 रुपया तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपया है।
इसी तरह मोकामा से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपया और कैटरिंग शुल्क के साथ 2375 रुपया है। वहीं, वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में मोकामा से हावड़ा के बीच का किराया 995 रुपया तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1340 रुपया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।