Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस: कम होगी बिहार-झारखंड के शहरों की दूरी; जानिए कब शुरू होगा परिचालन

    पटना-रांची के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को ट्रेन के आठ कोच की रेक चेन्नई से पटना पहुंच गई। पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन के रुकते ही सैकड़ों यात्रियों की भीड़ लग गई।

    By Chandra ShekharEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Wed, 07 Jun 2023 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    पटना जंक्शन पहुंची वंदे भारत ट्रेन के आठ कोच की रेक। जागरण

    पटना, जागरण संवादददाता। पटना से रांची के बीच चलने वाली बहुप्रतिक्षित वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को पटना जंक्शन पहुंच गई। चेन्नई से वंदे भारत की आठ कोच की रेक पटना पहुंची तो देखने वालों की भीड़ लग गई।

    पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन के रुकते ही सैकड़ों यात्री बाहर व अंदर से इसकी एक झलक पाने के लिए परेशान दिखे। इस नई रेक का पटना-रांची के नए रेलखंड पर ट्रायल लिया जाएगा।

    हालांकि, इसके उद्घाटन व भाड़े को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषिणा बाकी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन के उद्घाटन की घोषणा 15 जून के बाद से कभी भी हो सकती है। फिलहाल, दानापुर मंडल के रेलकर्मियों को इसके परिचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेन्द्र नगर ट्रर्मिनल पर होगा रख-रखाव 

    इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के लिए पहला वंदे भारत ट्रेन का रेक मिला है। आठ कोच वाले इस रेक को अभी ट्रायल के लिए रखा गया है। इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कांप्लेक्स में ही किया जाना है।

    ट्रेन के कर्मियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

    इसके मेंटेनेंस के लिए रेलकर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस ट्रेन के गार्ड, लोको पायलट व टीटीई के साथ ही कोच अटेंडेंट को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के परिचालन की तिथि व किराया भी शीघ्र ही तय कर लिया जाएगा।

    पांच घंटे कम हो जाएगा पटना-रांची यात्रा का समय

    बता दें कि वंदे भारत ट्रेन से सफर करने से यात्रियों का पांच घंटे समय बचेगा। वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा,हजारीबाग, टाटीसिलवे, और रांची रुकते हुए हटिया में रुकेगी। वहीं हटिया से पटना जाने के दौरान इन्हीं स्टेशनों पर रुकेगी।