Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाप रे, इतना महंगा! पटना से मुंबई का किराया 20 हजार के पार, दिल्ली और बेंगलुरु का टिकट कर देगा जेब ढीली

    By Prashant KumarEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 09:10 AM (IST)

    विमानों के टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं। पटना से दिल्ली मुंबई पुणे और बेंगलुरु जाना मिडिल क्लास की पहुंच से बाहर हो रहा है। अगले सात दिनों तक इन शहरों के टिकट के दाम दस हजार से 25 हजार रुपये के बीच है।

    Hero Image
    मिडिल क्लास के लिए हवाई यात्रा पहुंच से बाहर, आसमान छू रहे विमान टिकटों के दाम। प्रतीकात्मक तस्वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। बिहार आने-जाने वाले मध्यम वर्गीय परिवार के लिए हवाई यात्रा पहुंच से बाहर हो गई है। विमानों के टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं। फ्लाइटों का किराया कई गुना अधिक बढ़ गया है।

    टिकट के दाम देखकर यात्री जब बुकिंग करने लगते हैं तो उसमें सीट, बीमा आदि शुल्क जुड़ कर सात सौ से एक हजार रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। पटना एयरपोर्ट से सबसे अधिक यात्री दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु के लिए सफर करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 जून तक पटना से बेंगलुरु जाना हुआ महंगा

    अगले सात दिनों तक इन शहरों के टिकट की कीमत दस हजार से 25 हजार रुपये के आसपास हैं। पटना से बेगलुरु की बात करें तो 12 जून तक टिकट के दाम 10 हजार के ऊपर ही है। अगर आपको इमरजेंसी में आज या अगले दिन जाना हो तो समझिए कि टिकट के लिए आधी सैलेरी चुकानी पड़ेगी। 7 जून को पटना से बेंगलुरु का किराया 23,400 रुपये है।

    आसमान छू रहे मुंबई के टिकट के दाम 

    वहीं, मुबंई का किराया भी आसमान छू रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुंबई के टिकट का न्यूनतम किराया ही 15 हजार रुपये है। 9 जून को टिकट का दाम 21 हजार के ऊपर है।

    दिल्ली जानेवालों को भी राहत नहीं

    ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली जानेवाली विमानों के किराए का है। पहले जहां पटना से दिल्ली के फ्लाइट टिकट 3 से 4 हजार के बीच मिल जाते थे, तो अब इसके दाम तीन गुणा तक बढ़ गए हैं। 7 जून को टिकट का दाम 11,815 रुपये है। 11 जून के लिए 10 हजार रुपये में टिकट मिल रहे हैं।

    क्यों बढ़ रहे टिकट के दाम

    विशेषज्ञों की मानें तो गो-फर्स्ट एयरलाइंस कंपनी पर वित्तीय संकट के बाद इसके सभी विमान रद कर दिए गए हैं। इससे पटना एयरपोर्ट से विमानों की संख्या घट गई। दूसरी विमानन कंपनियों ने इसके बाद किराया बढ़ा दिया। हालांकि, मिडिल क्लास लोगों इससे सबसे अधिक परेशान हैं।