Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC ESE 2025 में पटना के उत्कर्ष ने किया टॉप, रेलवे में बनेंगे असिस्टेंट मैनेजर

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 09:53 PM (IST)

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। पटना के केसरी नगर निवासी उत्कर्ष पाठक ने इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचा ...और पढ़ें

    Hero Image

    यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा में पटना के उत्कर्ष ने किया टॉप

    जागरण संवाददाता, पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में पटना के केसरी नगर निवासी 25 वर्षीय उत्कर्ष पाठक ने देशभर में टॉप किया है।

    राजधानी के संत मेरी स्कूल से 10वीं और संत माइकल 12वीं उत्तीर्ण करने वाले पटना हाई कोर्ट में अधिवक्ता रविशंकर के पुत्र उत्कर्ष ने वर्ष 2023 में आईआईटी पटना से बीटेक किया है।

    उत्कर्ष ने बताया कि बीटेक करने के बाद उन्होंने बेंगलुरु की एक निजी कंपनी की नौकरी छोड़ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग विषय में तैयारी शुरू की।

    गैजेट्स में रुचि रखने वाले छात्र ने बताया कि विषय के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दूर संचार कैसे किया जाता है, विद्युत की तरंगों का प्रयोग कैसे होता है आदि विषय पर अध्ययन करना होता है।

    90 प्रतिशत किताबों से और 10 प्रतिशत यू-ट्यूब और टेलीग्राम से अध्यय करने वाले विद्यार्थी ने बताया कि छह से आठ घंटे की पढ़ाई से सफलता पाई जा सकती है। उत्कर्ष ने बताया कि वे रेलवे में सिग्नल एवं दूर संचार विभाग में असिस्टेंट मैनेजर बनेंगे। इसी पद से प्रोन्नत होकर डीआरएम हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- UPSC ESE Final Result 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां upsc.gov.in से करें चेक

    यह भी पढ़ें- यूपीएससी कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, एक केंद्र पर दो पालियों में होगी परीक्षा