Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Bihar Topper List: यूपीएससी में बिहार से टॉप 200 में 25, समस्तीपुर के शिवम की 19वीं रैंक

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 10:30 PM (IST)

    UPSC Topper List यूपीएससी में टॉप 200 में बिहार के करीब 25 प्रतिभाओं को स्थान मिला है। इसमें 19वें नंबर पर समस्तीपुर के शिवम कुमार 23वें स्थान पर गोपालगंज के सौरव शर्मा औरंगाबाद के विरुपाक्ष विक्रम सिंह को 49 रैंक पटना के फुलवारीशरीफ स्थित कुरकुरी निवासी प्रिया रानी को 69वां रैंक मिला है। वहीं पटना के ही अन्नपूर्णा सिंह को 99वां रैंक प्राप्त हुआ है।

    Hero Image
    यूपीएससी में बिहार से टॉप 200 में 25, समस्तीपुर के शिवम की 19वीं रैंक

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar UPSC Toppers List संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा 2023 का फाइनल परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें बिहारी प्रतिभाओं ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। अब तक की जानकारी में टॉप 200 में बिहार के करीब 25 प्रतिभाओं को स्थान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 19वें नंबर पर समस्तीपुर के शिवम कुमार, 23वें स्थान पर गोपालगंज के सौरव शर्मा, औरंगाबाद के विरुपाक्ष विक्रम सिंह को 49 रैंक, पटना के फुलवारीशरीफ स्थित कुरकुरी निवासी प्रिया रानी को 69वां रैंक मिला है।

    पटना के ही अन्नपूर्णा सिंह को 99वां रैंक प्राप्त हुआ है। पटना के सिद्धांत कुमार को 114 वां रैंक, औरंगाबाद के प्रेम कुमार को 130वां रैंक प्राप्त हुआ है के साथ ही टाप 200 में बिहार के और भी अभ्यर्थी शामिल हैं।

    विशेषज्ञों की मानें तो टॉप 200 में 25-35 से अधिक अभ्यर्थी बिहार के हैं। एक साथ बेहतर रिजल्ट आने पर यहां के विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर है। बिहार सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि से लाभांवित दीप्ती मोनाली को 184 तथा कृति कामना को 417 रैंक मिला है। महिला एवं बाल विकास निगम की वंदना प्रेयसी ने दोनों को बधाई दी है।

    बिहार-झारखंड के यूपीएससी अधिकारी के संगठन नेशनल एशोसिएशन ऑफ सिविल सर्वेंट्स (एनएसीएस) की ओर से तैयार कराएं गए करीब 27 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। 2014 बैच के आइएएस संतोष कुमार ने बताया मुफ्त तैयारी का यह प्रयास रंग ला रहा है।

    • शिवम कुमार (समस्तीपुर) : 19वां रैंक
    • सौरभ शर्मा (गोपालगंज): 23
    • विरुपाक्ष विक्रम सिंह (औरंगाबाद): 49
    • प्रिया रानी (पटना): 69
    • अन्नपूर्णा सिंह (पटना) : 99
    • सिद्धांत कुमार (पटना): 114
    • प्रेम कुमार (औरंगाबाद): 130
    • दीप्ती मोनाली (पटना) : 184
    • अनिकेत कुमार द्विवेदी (गोपालगंज): 226
    • अनुभव (अरवल): 309
    • संस्कृति सिंह (शेखपुरा) : 366
    • कृति कामना (पटना) : 417
    • मोनिका श्रीवास्तव (औरंगाबाग): 455
    • यश विसेन (भागलपुर) : 624
    • शहंशाह सिद्धिकी (नरकटियागंज): 762
    • महेश कुमार (मुजफ्फरपुर): 1016

    ये भी पढ़ें- UPSC Success Story: पहले BSPC, फिर इंजीनियरिंग सर्विस कमीशन और अब यूपीएससी; अनुभव ने हर बार लहराया परचम

    ये भी पढ़ें- UPSC CSE Result : बिहार का ये लड़का बन गया अब और बड़ा अफसर, IRS की ले रहा था ट्रेनिंग; मर्सिडीज में कर चुका काम