KK Pathak के फरमानों पर विधानसभा में हंगामा-प्रदर्शन, RJD ने भी CPI के बाद रख दीं ये मांगें
KK Pathak Bihar Politics बिहार में विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्णयों को लेकर सदन में जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ। भाकपा और राजद के सदस्यों ने पाठक के कई फैसलों पर सवाल उठाए। यहां तक कि राजद नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी इसमें शामिल रहे।
राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा के बजट सत्र के बीच विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को विधानसभा का कार्यवाही शुरू होने के पूर्व राजद और भाकपा माले के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्णयों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में पूर्व शिक्षा मंत्री व राजद नेता चंद्रशेखर भी शामिल दिखे और अपने पूर्व के विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्णयों को लेकर आवाज उठाई।
शिक्षा के निजीकरण का विरोध
प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले के नेताओं ने शिक्षा का निजीकरण का विरोध किया। विश्वविद्यालय शिक्षकों पर की गई कार्रवाई रद्द करने की मांग उठाई, साथ ही शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा देने की मांग भी की।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्णयों का विरोध करने के लिए हो रहे इस प्रदर्शन में पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी शामिल रहे।
चंद्रशेखर ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने केके पाठक के उस निर्णय का विरोध किया, जिसमें हाल ही में नियुक्त शिक्षकों के संगठन बनाने पर रोक लगाई गई है। यह अलग बात है जिस वक्त यह निर्णय हुआ उस वक्त शिक्षा मंत्री के पद का जिम्मा चंद्रशेखर के ही पास था।
उस दौरान भले ही चंद्रशेखर ने पाठक के उस फरमान पर चुप्पी साध ली हो, लेकिन अब उन्होंने इस निर्णय को अलोकतांत्रिक बताया है।
बता दें कि हंगामे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदलने को लेकर एलान किया। उन्होंने कहा कि संबंधित अफसर को बुलाकर इस संबंध में वह खुद बात करेंगे।
यह भी पढ़ें
'सनकी अधिकारी हैं...', RLM नेता उपेंद्र कुशवाहा ने केके पाठक को लेकर क्यों कही ऐसी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।