Budget 2025: 'पुराने सामान को नई पैकिंग करके बेचा जा रहा', मखाना बोर्ड के एलान पर RJD सांसद ने दिया रिएक्शन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में बिहार के लिए कई बड़े एलान किए गए हैं जिसमें मखाना बोर्ड का गठन राष्ट्रीय खाद्य प्राद्यौगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने सहित कई बड़े निर्णय शामिल हैं। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज कुमार ने कहा कि गूगल करके देख लीजिए यह एक पुरानी सामग्री है जिसको नई पैकिंग करके बेचा जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, पटना। Union Budget 2025 For Bihar: संसद में आज आम बजट 2025 पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया।
इस बार के बजट में बिहार का विशेष ख्याल रखा गया है। इस बार बिहार के लिए चुनावी साल है तो बजट में भी बिहार के लिए कई घोषणाएं की गईं।
बजट के प्रमुख एलानों में बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का एलान भी है। केंद्रीय वित्त मंत्री के इस एलान से बिहार के मखाना किसानों को राहत पहुंची है। इससे उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग का अवसर मिलेगा।
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बजट पर दी प्रतिक्रिया
वहीं बजट में मखाना बोर्ड के एलान पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनोज झा ने कहा कि गूगल करके देख लीजिए कि मखाना बोर्ड पहले से था या नहीं।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय बजट 2025 में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा पर, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "गूगल करके देख लीजिए कि मखाना बोर्ड पहले से था या नहीं... यह एक पुरानी सामग्री है जिसकी नई पैकिंग है..." pic.twitter.com/ZVcHinrhtW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक कहावत है कि शराब भी पुरानी, बोतल भी पुरानी, बस उसपर चिपचिपा रैपर चस्पाकर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक पुरानी सामग्री है जिसको नई पैकिंग करके बेचा जा रहा है।
बजट पर इन्होंने भी दी प्रतिक्रियाएं
बजट में 12 लाख रुपए की इनकम टैक्स में मिली छूट से आम आदमी और छोटे कारोबारियों को काफी लाभ होगा। टैक्स का जो पैसा बचेगा उससे व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। टैक्स की छूट से घर का बजट भी पहले से बेहतर होगा। - ओम प्रकाश चंद्रवंशी, कारोबारी, पटना सिटी
केंद्र सरकार के बजट में बिहार के लिए बहुत कुछ है। स्टार्टअप करने वालों को हर तरह से सहयोग मिलेगा। आयकर में 12 लाख तक की छूट से बिहार समेत देश की बड़ी आबादी को राहत मिली है। खुशहाली लाने वाला यह बजट है। -उमा कुमार यादव, व्यवसायी, भूतनाथ रोड
बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की बजट में हुई घोषणा से प्रदेश की अर्थव्यवस्था नई उड़ान भरेगी। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी बड़ी भूमिका है। मखाना के उत्पादन, भंडारण और कारोबार से रोजगार बढ़ेगा। उत्पादकों को सही दाम मिल पाएगा। देश विदेश तक मखाना भेजने वाले छोटे-बड़े कारोबारी को लाभ होगा। - अनंत अरोड़ा, थोक व्यापारी, हाजीगंज
आय में मिली टैक्स की छूट से घर का बजट कुछ सुधरेगा। महंगाई से परेशान आम जनता भी टैक्स के बचे रुपयों से कुछ नया प्लान कर सकेगी। बजट में महिलाओं और बच्चों के पोषण को लेकर भी बहुत कुछ है। डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वालों के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम का एलान बहुत अच्छा है। इसमें महिलाओं की संख्या भी अधिक है। - संगीता जायसवाल, कुम्हरार, गृहिणी
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।