Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2025: 'पुराने सामान को नई पैकिंग करके बेचा जा रहा', मखाना बोर्ड के एलान पर RJD सांसद ने दिया रिएक्शन

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 05:45 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में बिहार के लिए कई बड़े एलान किए गए हैं जिसमें मखाना बोर्ड का गठन राष्ट्रीय खाद्य प्राद्यौगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने सहित कई बड़े निर्णय शामिल हैं। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज कुमार ने कहा कि गूगल करके देख लीजिए यह एक पुरानी सामग्री है जिसको नई पैकिंग करके बेचा जा रहा है।

    Hero Image
    राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बजट पर दी प्रतिक्रिया। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Union Budget 2025 For Bihar: संसद में आज आम बजट 2025 पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया।

    इस बार के बजट में बिहार का विशेष ख्याल रखा गया है। इस बार बिहार के लिए चुनावी साल है तो बजट में भी बिहार के लिए कई घोषणाएं की गईं।

    बजट के प्रमुख एलानों में बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का एलान भी है। केंद्रीय वित्त मंत्री के इस एलान से बिहार के मखाना किसानों को राहत पहुंची है। इससे उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग का अवसर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बजट पर दी प्रतिक्रिया

    वहीं बजट में मखाना बोर्ड के एलान पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनोज झा ने कहा कि गूगल करके देख लीजिए कि मखाना बोर्ड पहले से था या नहीं।

    उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक कहावत है कि शराब भी पुरानी, बोतल भी पुरानी, बस उसपर चिपचिपा रैपर चस्पाकर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक पुरानी सामग्री है जिसको नई पैकिंग करके बेचा जा रहा है।

    बजट पर इन्होंने भी दी प्रतिक्रियाएं

    बजट में 12 लाख रुपए की इनकम टैक्स में मिली छूट से आम आदमी और छोटे कारोबारियों को काफी लाभ होगा। टैक्स का जो पैसा बचेगा उससे व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। टैक्स की छूट से घर का बजट भी पहले से बेहतर होगा। - ओम प्रकाश चंद्रवंशी, कारोबारी, पटना सिटी

    केंद्र सरकार के बजट में बिहार के लिए बहुत कुछ है। स्टार्टअप करने वालों को हर तरह से सहयोग मिलेगा। आयकर में 12 लाख तक की छूट से बिहार समेत देश की बड़ी आबादी को राहत मिली है। खुशहाली लाने वाला यह बजट है। -उमा कुमार यादव, व्यवसायी, भूतनाथ रोड

    बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की बजट में हुई घोषणा से प्रदेश की अर्थव्यवस्था नई उड़ान भरेगी। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी बड़ी भूमिका है। मखाना के उत्पादन, भंडारण और कारोबार से रोजगार बढ़ेगा। उत्पादकों को सही दाम मिल पाएगा। देश विदेश तक मखाना भेजने वाले छोटे-बड़े कारोबारी को लाभ होगा। - अनंत अरोड़ा, थोक व्यापारी, हाजीगंज

    आय में मिली टैक्स की छूट से घर का बजट कुछ सुधरेगा। महंगाई से परेशान आम जनता भी टैक्स के बचे रुपयों से कुछ नया प्लान कर सकेगी। बजट में महिलाओं और बच्चों के पोषण को लेकर भी बहुत कुछ है। डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वालों के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम का एलान बहुत अच्छा है। इसमें महिलाओं की संख्या भी अधिक है। - संगीता जायसवाल, कुम्हरार, गृहिणी

    यह भी पढ़ें- 

    Budget 2025: बजट में बिहार के लिए हुए बड़े एलान तो गदगद हुए डिप्टी CM, बताया कैसे मिलेगा लोगों को फायदा

    Bihar Budget 2025: बजट में बिहार को 5 'तोहफे', चुनाव से पहले वित्त मंत्री का मास्टर स्ट्रोक?