Budget 2025: बजट में बिहार के लिए हुए बड़े एलान तो गदगद हुए डिप्टी CM, बताया कैसे मिलेगा लोगों को फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में बिहार के लिए कई बड़े एलान किए गए हैं जिसमें मखाना बोर्ड का गठन राष्ट्रीय खाद्य प्राद्यौगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने सहित कई बड़े निर्णय शामिल हैं। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इसे उम्मीदों भरा कदम बताया है। इसके साथ ही पीएम मोदी और वित्त मंत्री को इसके लिए धन्यवाद भी दिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 2025-26 के केंद्रीय बजट को विकसित भारत की दिशा में उठाया गया 'उम्मीदों भरा कदम' कहा है । उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से सिद्ध किया है कि गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण से ही देश का समेकित और सतत विकास संभव है।
बिहार केंद्रीय भूमिका में
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बजट ने फिर से यह दिखा दिया है कि हमारी एनडीए सरकार की 'प्रगति के रोडमैप' में बिहार की केंद्रीय भूमिका है। सिन्हा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा पूर्वोदय से भारत उदय की बात करते हैं ।
डिप्टी सीएम ने बजट में बिहार के लिए हुई घोषणाओं को सराहा
- हमारा राज्य इस 'पूर्वोदय' का असली चालक बनेगा। इसीलिए केंद्र सरकार ने 'मखाना बोर्ड' बनाने का निर्णय लिया है। इससे मखाना किसानों सहित पूरे मखाना उद्यम को नई दिशा मिलेगी।
- राज्य में राष्ट्रीय खाद्य प्राद्यौगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। इससे किसानों और युवाओं के राजस्व और रोजगार पर गुणात्मक प्रभाव होगा।
- मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता मिलना एक बहुप्रतीक्षित और प्रशंसनीय कदम है।
- राज्य में बिहटा ब्राऊन फील्ड एयरपोर्ट के अलावा तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास से संपर्कता से समृद्धि की नई कहानी लिखी जा सकेगी।
- निश्चित रूप से ये सुधारात्मक पहल बढ़ते और बदलते बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होगी।
जिन्हें कोई पूछता नहीं था, उन्हें मोदी सरकार पूजती है: विजय कुमार सिन्हा
सिन्हा ने कहा कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक किया जाना, स्ट्रीट वेंडर्स को 30 हजार का क्रेडिट कार्ड दिया जाना, सक्षम आंगनवाड़ी पोषण योजना तथा गिग श्रमिकों के प्रोत्साहन से जुड़ी पहलों ने फिर से दिखाया है कि जिन्हें कोई पूछता नहीं था उन्हें मोदी की सरकार पूजती है।
सर्वांगीण विकास वाला बजट
हमारी अर्थव्यवस्था के असली चालक हमारे मध्यम वर्ग को आयकर में बड़ी राहत देकर केंद्र सरकार ने विकास की 'उम्मीदों को उड़ान' दी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि वास्तव में यह बजट 'सर्वांगीण विकास' की ओर उठाया गया मजबूत कदम है।
इसमें समाज कल्याण से लेकर मानव विकास तक, एमएसएमई से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे उभरते क्षेत्रों तक और ग्रामीण उद्यमिता से लेकर सतत शहरी विकास तक को देश के विकास विजन में भागीदार बनाने का सफल प्रयास किया गया है । कुल मिलाकर यह बजट देशवासियों में 'सबके उदय से भारत उदय' का भाव जगाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।