Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Budget 2025: बजट में बिहार को 5 'तोहफे', चुनाव से पहले वित्त मंत्री का मास्टर स्ट्रोक?

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 03:07 PM (IST)

    Budget for Bihar केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने लोकसभा में बजट पेश किया है। जिसमें बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। इनमें से कुछ ऐसी घोषणाएं हैं जो कि चुनाव में मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है। किसानों से लेकर छात्रों तक का ख्याल रखा गया है। कोसी और मिथिला का भी खासा ख्याल रखा गया है।

    Hero Image
    बिहार के लिए बजट में 5 बड़ी घोषणा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Budget 2025 for Bihar: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बजट पेश किया। इस बजट में कई राज्यों के लिए अलग-अलग तरह की घोषणा की गई। इनमें बिहार के लिए भी 5 बड़े एलान किए गए। अब इन एलानों को सियासी गलियारों में इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है। चलिए जानते हैं बिहार के लिए किए गए वो 5 बड़े एलान क्या हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में मखाना बोर्ड

    • मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी।
    • इन गतिविधियों में लगे लोगों को एफपीओ में संगठित किया जाएगा।
    • बोर्ड मखाना किसानों को सहायता और प्रशिक्षण सहायता प्रदान करेगा और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम करेगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
    • आने वाले समय में किसानों को मखाना की खेती के लिए और भी अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा

    खाद्य प्रसंस्करण के लिए सहायता

    • 'पूर्वोदय' के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी।
    • संस्थान पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देगा।
    • इससे किसानों की उपज में मूल्य संवर्धन के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि होगी
    • युवाओं के लिए कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

    आईआईटी पटना में क्षमता का विस्तार

    • आईआईटी, पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढाँचे की क्षमता का विस्तार किया जाएगा।
    • पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की कुल संख्या 65,000 से 1.35 लाख तक 100 प्रतिशत बढ़ गई है।
    • 2014 के बाद शुरू किए गए 5 आईआईटी में 6,500 और छात्रों को शिक्षा की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचा बनाया जाएगा।

    बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

    • राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सुविधा दी जाएगी।
    • ये पटना एयरपोर्ट की क्षमता के विस्तार और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के अतिरिक्त होंगे।

    मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना

    • पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले बड़ी संख्या में किसानों को लाभ होगा।

    ये भी पढ़ें

    Budget 2025: बिहार के लिए बजट में एलान पर आई नेताओं की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा

    Bihar Budget 2025 : बजट में बिहार को क्या-क्या मिला? मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, रोजगार समेत कई एलान