Budget 2025: 'बोल वो रही हैं पर शब्द हमारे हैं', बजट में बिहार की बहार, सोशल मीडिया ने और बनाया 'स्पेशल'
Union Budget 2025 केंद्र सरकार ने आज आम बजट 2025 पेश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को पेश किया। बजट में बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है जिससे व्यापारी समुदाय और नागरिक प्रसन्न हैं। वहीं बजट में बिहार के लिए ज्यादा घोषणाएं होने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

डिजिटल डेस्क, पटना। संसद में आज आम बजट 2025 पेश हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बजट पेश किया।
इस बजट में बिहार राज्य के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई, जिसमें मखाना बोर्ड की स्थापना, एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा और राज्य के मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता शामिल है।
इस साल के आखिर तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। वित्त मंत्री द्वारा बजट 2025 में बिहार के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे यह मीम्स
केंद्रीय बजट 2025-26 के बजट में बिहार के लिए कई उपयोगी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना और आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता के विस्तार की भी घोषणा की है।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने बिहार के लिए एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
बिहार के किसानों को बजट में यह मिला
- बिहार में स्थापित किया जाएगा राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान
- यह संस्थान समूचे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा
- इस संस्थान के द्वारा किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करेगा
- इस संस्थान के द्वारा युवाओं के लिए हुनर, उद्यमिता और रोजगार प्राप्त करने के अवसर पैदा करेगा
मिथिला को बड़ी सौगात
- बिहार में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाएंगे
- वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद
- कोसी कनाल से 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई
- मिथिलांचल के लिए सिंचाई योजना
कृषि मंत्री ने बताया ऐतिहासिक घोषणा
वित्त मंत्री द्वारा बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान करने के बाद अब इस पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंगल पांडेय ने बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।
सांसद मनोज कुमार झा ने दी प्रतिक्रिया
वहीं बजट में मखाना बोर्ड के एलान पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनोज झा ने कहा कि गूगल करके देख लीजिए कि मखाना बोर्ड पहले से था या नहीं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक कहावत है कि शराब भी पुरानी, बोतल भी पुरानी, बस उसपर चिपचिपा रैपर चस्पाकर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक पुरानी सामग्री है जिसको नई पैकिंग करके बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Budget 2025 : बजट में बिहार को क्या-क्या मिला? मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, रोजगार समेत कई एलान
Budget 2025: बिहार के लिए बजट में एलान पर आई नेताओं की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।