Patna News: '2 लाख दीजिए मामला मैनेज करा देंगे', ED के नाम पर डॉक्टर से धन उगाही की कोशिश
Patna News पटना में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने खुद को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बताकर एक डॉक्टर से ईडी के नाम पर 2 लाख रुपये की उगाही करने की कोशिश की। शिकायत मिलने पर ईओयू ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पटना से दो भाइयों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बताकर ईडी से बचाने के नाम पर डॉक्टर से जबरन दो लाख रुपये मांग रहे थे।
दानापुर के सगुना मोड़ में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने ईओयू को इसकी शिकायत की, जिसके बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ईओयू के डीआईजी संजय कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अपराधियों की पहचान राजेश कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है, जो साधु सिन्हा के पुत्र हैं। दोनों पटना जिले के दानापुर थाना अंतर्गत वार्ड 15 के सुल्तानपुर भट्ठा के निवासी हैं।
डॉक्टर को किया कॉल
ईओयू के अनुसार, गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त कमिश्नर कारू राम के नाम से व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर डॉक्टर को कॉल किया था।
इसके बाद उनके अस्पताल पर ईडी की संभावित कार्रवाई का भय दिखाते हुए केस में फंसा देने की धमकी दी और डॉक्टर से ईडी से मामला मैनेज करने के नाम पर दो लाख रुपये मांगे।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
शक होने पर डॉक्टर ने इसकी जानकारी ईओयू को दी, जिसके बाद सर्विलांस पर लेकर दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से दो की-पैड मोबाइल और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ है। मोबाइल की जांच में फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, कई चैट और कॉल रिकॉर्डिंग मिली है।
ईओयू अब यह पता लगा रही है कि ठगों ने अब तक किन-किन लोगों को निशाना बनाया और किस बैंक खातों के जरिए रकम मंगाई। ईओयू के डीआईजी ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति ईडी, सीबीआई या अन्य एजेंसी का अधिकारी बनकर फोन करे और पैसे मांगे, तो तुरंत पुलिस या ईओयू से शिकायत करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।