वर्दी में रील बनाने का शौक महिला सिपाही को पड़ा भारी, Video Viral होने के बाद SP ने किया सस्पेंड
बगहा में वर्दी में रील बनाकर इंटरनेट पर डालने वाली महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज के अनुसार सिपाही प्रिया पप्पी के नाम से इंटरनेट पर सक्रिय थी। पहले भी वीडियो बनाने के मामले में उसे निलंबित किया गया था। जांच के बाद पुलिस निरीक्षक संजय कुमार पाठक की जांच में मामला सही पाया गया।
संवाद सहयोगी, बगहा। वर्दी में रील बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित करने वाली एक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया महिला सिपाही बगहा थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में कार्यरत थी। वह प्रिया पप्पी के नाम से इंटरनेट चलाती हैं। उसके द्वारा वर्दी में रील बनाकर उसे इंटरनेट पर प्रसारित किया गया था।
जिसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच बगहा पुलिस निरीक्षक संजय कुमार पाठक को सौंपी थी। जिनके जांच में मामला सही पाया गया।
जिसके बाद शुक्रवार की रात महिला सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि इसके पहले भी महिला सिपाही को वीडियो बनाने के मामले में निलंबित किया जा चुका है।
मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज
वहीं, दूसरी ओर रामनगर के धागंड़ टोली मोहल्ले में मारपीट का एक मामला सामने आया है। मामले में पुरानी बाजार निवासी जय किशोर साह के पुत्र श्याम बाबू कुमार के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिसमें नगर के धागड़ टोली निवासी अरविंद महतो, सीताराम महतो एवं मुकेश महतो को नामजद किया है। बताया है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर आरोपियों ने बीते 23 अप्रैल को उक्त मोहल्ले में घेर लिया।
गाली-गलौज करने लगे। मना किया तो मारपीट की। गर्दन में पहना लॉकेट भी छीन लिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।