Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्दी में रील बनाने का शौक महिला सिपाही को पड़ा भारी, Video Viral होने के बाद SP ने किया सस्पेंड

    बगहा में वर्दी में रील बनाकर इंटरनेट पर डालने वाली महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज के अनुसार सिपाही प्रिया पप्पी के नाम से इंटरनेट पर सक्रिय थी। पहले भी वीडियो बनाने के मामले में उसे निलंबित किया गया था। जांच के बाद पुलिस निरीक्षक संजय कुमार पाठक की जांच में मामला सही पाया गया।

    By Tufani Chaudhary Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 03 May 2025 06:04 PM (IST)
    Hero Image
    वर्दी में रील बनाने वाली महिला सिपाही निलंबित। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बगहा। वर्दी में रील बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित करने वाली एक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

    एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया महिला सिपाही बगहा थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में कार्यरत थी। वह प्रिया पप्पी के नाम से इंटरनेट चलाती हैं। उसके द्वारा वर्दी में रील बनाकर उसे इंटरनेट पर प्रसारित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच बगहा पुलिस निरीक्षक संजय कुमार पाठक को सौंपी थी। जिनके जांच में मामला सही पाया गया।

    जिसके बाद शुक्रवार की रात महिला सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि इसके पहले भी महिला सिपाही को वीडियो बनाने के मामले में निलंबित किया जा चुका है।

    मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज

    वहीं, दूसरी ओर रामनगर के धागंड़ टोली मोहल्ले में मारपीट का एक मामला सामने आया है। मामले में पुरानी बाजार निवासी जय किशोर साह के पुत्र श्याम बाबू कुमार के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    जिसमें नगर के धागड़ टोली निवासी अरविंद महतो, सीताराम महतो एवं मुकेश महतो को नामजद किया है। बताया है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर आरोपियों ने बीते 23 अप्रैल को उक्त मोहल्ले में घेर लिया।

    गाली-गलौज करने लगे। मना किया तो मारपीट की। गर्दन में पहना लॉकेट भी छीन लिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Police Transfer: सिपाही से दारोगा तक बड़े स्तर पर तबादले की तैयारी, 7 दिनों में पूरा होगा ये काम

    Bihar News: मधेपुरा में रैली के दौरान अचानक भरभराकर गिरा मंच, पूर्व शिक्षा मंत्री समेत कई नेता हुए घायल